Get App

Mahindra & Mahindra Q3 results : दिसंबर तिमाही में 60% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में 16% का उछाल

Mahindra & Mahindra Q3 results : कंपनी को 2,454 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 1,528.06 करोड़ रुपये का PAT दर्ज किया था। कंपनी को ऑटोमोटिव सेगमेंट के मजबूत प्रदर्शन, फेवरेबल प्रोडक्ट मिक्स और ऑपरेटिंग लीवरेज बेनिफिट से फायदा हुआ है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 14, 2024 पर 3:33 PM
Mahindra & Mahindra Q3 results : दिसंबर तिमाही में 60% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में 16% का उछाल
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Mahindra & Mahindra Q3 results : ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 60 फीसदी बढ़ा है। इस अवधि में कंपनी को 2,454 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 1,528.06 करोड़ रुपये का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) दर्ज किया था। कंपनी को ऑटोमोटिव सेगमेंट के मजबूत प्रदर्शन, फेवरेबल प्रोडक्ट मिक्स और ऑपरेटिंग लीवरेज बेनिफिट से फायदा हुआ है। इस समय कंपनी के शेयर करीब एक फीसदी की तेजी के साथ 1,661.95 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं।

कैसे रहे M&M के तिमाही नतीजे

ऑटोमोटिव सेगमेंट में मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ के कारण तीसरी तिमाही में मुंबई स्थित ऑटोमेकर का रेवेन्यू सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 25,642.4 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के दौरान इसका कारोबार 21,653.74 करोड़ रुपये था।

कंपनी के नतीजे एनालिस्ट्स की उम्मीदों से बेहतर रहे। पांच ब्रोकरेज फर्मों के एवरेज अनुमान के अनुसार कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 45 फीसदी बढ़कर 2,212.46 करोड़ रुपये होने की उम्मीद थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें