Mahindra & Mahindra Q3 results : ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 60 फीसदी बढ़ा है। इस अवधि में कंपनी को 2,454 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 1,528.06 करोड़ रुपये का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) दर्ज किया था। कंपनी को ऑटोमोटिव सेगमेंट के मजबूत प्रदर्शन, फेवरेबल प्रोडक्ट मिक्स और ऑपरेटिंग लीवरेज बेनिफिट से फायदा हुआ है। इस समय कंपनी के शेयर करीब एक फीसदी की तेजी के साथ 1,661.95 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं।