Mahindra & Mahindra Q3 results : दिसंबर तिमाही में 60% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में 16% का उछाल

Mahindra & Mahindra Q3 results : कंपनी को 2,454 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 1,528.06 करोड़ रुपये का PAT दर्ज किया था। कंपनी को ऑटोमोटिव सेगमेंट के मजबूत प्रदर्शन, फेवरेबल प्रोडक्ट मिक्स और ऑपरेटिंग लीवरेज बेनिफिट से फायदा हुआ है

अपडेटेड Feb 14, 2024 पर 3:33 PM
Story continues below Advertisement
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Mahindra & Mahindra Q3 results : ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 60 फीसदी बढ़ा है। इस अवधि में कंपनी को 2,454 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 1,528.06 करोड़ रुपये का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) दर्ज किया था। कंपनी को ऑटोमोटिव सेगमेंट के मजबूत प्रदर्शन, फेवरेबल प्रोडक्ट मिक्स और ऑपरेटिंग लीवरेज बेनिफिट से फायदा हुआ है। इस समय कंपनी के शेयर करीब एक फीसदी की तेजी के साथ 1,661.95 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे हैं।

कैसे रहे M&M के तिमाही नतीजे

ऑटोमोटिव सेगमेंट में मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ के कारण तीसरी तिमाही में मुंबई स्थित ऑटोमेकर का रेवेन्यू सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 25,642.4 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के दौरान इसका कारोबार 21,653.74 करोड़ रुपये था।


कंपनी के नतीजे एनालिस्ट्स की उम्मीदों से बेहतर रहे। पांच ब्रोकरेज फर्मों के एवरेज अनुमान के अनुसार कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 45 फीसदी बढ़कर 2,212.46 करोड़ रुपये होने की उम्मीद थी।

कंपनी का EBITDA 9.7 फीसदी बढ़कर 3,590.3 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 23 की तीसरी तिमाही में यह 3,273 करोड़ रुपये था। इस वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में इसका ऑपरेटिंग मार्जिन 80 आधार अंक बढ़कर 14 प्रतिशत हो गया।

Q3FY24 में मुंबई स्थित ऑटोमेकर की वॉल्यूम 11.1 फीसदी बढ़कर 3,13,115 यूनिट हो गई। ऑटो की बिक्री सालाना आधार पर 20.1 फीसदी बढ़कर 2,11,443 यूनिट हो गई, वहीं पिछली तिमाही के दौरान ट्रैक्टर वॉल्यूम पिछले वर्ष की तुलना में 4 फीसदी घटकर 1,00,522 यूनिट रह गई।

Mahindra & Mahindra का बयान

Q3 और F24 YTD के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO डॉ. अनीश शाह ने कहा, “हमारे बिजनेस ने इस तिमाही में मजबूत ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस दिया है। ऑटो ने बाजार हिस्सेदारी हासिल करना जारी रखा है और अपने प्रॉफिट को डबल करने के लिए तेजी से ग्रोथ की है। कठिन मार्केट कंडीशन के बावजूद फार्म ने बाजार हिस्सेदारी हासिल की है।" एमएंडएम लिमिटेड के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और CEO (ऑटो और फार्म सेक्टर) राजेश जेजुरिकर ने कहा कि ऑटो और फार्म दोनों बिजनेस के लिए यह एक "मजबूत तिमाही" थी।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Feb 14, 2024 3:11 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।