Get App

Macrotech Developers Q3 results : मुनाफे में 25% का उछाल, दिसंबर तिमाही में 505 करोड़ पर पहुंचा

Macrotech Developers Q3 results : बीते गुरुवार को कंपनी के शेयरों में 0.40 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक 1057.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1,02,016.73 करोड़ रुपये है। यहां हमने बताया है कि मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी के नतीजे कैसे रहे

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 27, 2024 पर 7:40 PM
Macrotech Developers Q3 results : मुनाफे में 25% का उछाल, दिसंबर तिमाही में 505 करोड़ पर पहुंचा
Macrotech Developers ने आज 27 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Macrotech Developers Q3 results : रियल्टी फर्म मैक्रोटेक डेवलपर्स ने आज 27 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिटेडेट नेट प्रॉफिट 25 फीसदी बढ़ गया है और यह 505 करोड़ रुपये हो गया है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 405 करोड़ रुपये था। बीते गुरुवार को कंपनी के शेयरों में 0.40 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक 1057.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 1,02,016.73 करोड़ रुपये है।

कैसे रहे Macrotech Developers के तिमाही नतीजे

एक रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर अवधि में कुल आय बढ़कर 2,958.7 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1,902.4 करोड़ रुपये थी। मुंबई स्थित मैक्रोटेक डेवलपर्स देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है। कंपनी लोढ़ा ब्रांड के तहत बिजनेस करती है। मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में ऑपरेशन से रियल एस्टेट डेवलपर का रेवेन्यू 65.2 फीसदी बढ़कर ₹2,930.6 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह ₹1,774 करोड़ था।

ऑपरेटिंग की बात करें तो दिसंबर तिमाही में मैक्रोटेक डेवलपर्स का EBITDA ₹883 करोड़ रहा, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह ₹404 करोड़ था। EBITDA मार्जिन 30 फीसदी पर आ गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 23 फीसदी था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें