Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JUNE 28, 2024 / 11:03 AM IST

Stock Market Live Updates- सेंसेक्स 200 अंक उछला, निफ्टी 23470 के करीब, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, HDFC Bank, SBI टॉप गेनर्स

Stock Market Live Updates- मंगलवार 25 जून को बाजार की तेज शुरुआत हुई है। बाजार की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 150 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार करता नजर आया। वहीं निफ्टी 23570 के करीब नजर आया। Ultratech Cement, HDFC Bank, SBI के शेयर टॉप गेनर्स रहे। बाजार की शुरुआत में सेक्टोरल इंडेक्सेस में निफ्टी बैंक इंडेक्स, निफ्टी फाइनेंशियल इंडेक्स, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स, निफ्टी सीप

CrossTower के यूजर्स KYC की प्रक्रिया पूरी करने और अपने बैंक डिटेल से जुड़ी जानकारियों के बाद 5,000 रुपये क्रेडिट के लिए क्लेम कर सकते हैं
CrossTower के यूजर्स KYC की प्रक्रिया पूरी करने और अपने बैंक डिटेल से जुड़ी जानकारियों के बाद 5,000 रुपये क्रेडिट के लिए क्लेम कर सकते हैं
JUNE 28, 2024 / 11:03 AM IST

Stock Market Live Updates- सेंसेक्स 200 अंक उछला, निफ्टी 23470 के करीब, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, HDFC Bank, SBI टॉप गेनर्स

Global signals appear supportive. Asian markets appeared higher. Gift Nifty also saw strong trading. Here in America, Dow closed with gains for the 5th consecutive day...Read More

Stock Market Live Updates- सेंसेक्स 200 अंक उछला, निफ्टी 23470 के करीब, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, HDFC Bank, SBI टॉप गेनर्स

    JUNE 26, 2024 / 11:28 AM IST

    Gainers and Losers on the BSE Sensex in the early trade:

    SENSEX Market Map
      JUNE 26, 2024 / 11:28 AM IST
      Stock Market LIVE Update | LTIMindtree, L&T, Wipro top Nifty laggards

      NIFTY 50 Top Stock Losers (Intra-day)
      CompanyCMPChg(%)Volume
      LTIMindtree5,381.85-1.2218.80k
      Larsen3,444.80-1288.76k
      Wipro473.35-1278.36k
      Britannia5,159.70-0.7414.62k
      JSW Steel813.30-0.6586.49k
        JUNE 26, 2024 / 11:26 AM IST
        CBSE 10th Result: Region-wise Pass PercentageCBSE Board Results 2024: Region-wise Pass Percentage
        Name of RegionPass %
        Trivandrum99.75%
        Vijaywada99.60%
        Chennai99.30%
        Bengaluru99.26%
        Ajmer97.10%
        Pune96.46%
        Delhi East94.45%
        Delhi West94.18%
        Chandigarh94.14%
        Patna92.91%
        Prayagraj92.72%
        Panchkula92.16%
        Bhubaneswar92.03%
        Dehradun90.97%
        Bhopal90.58%
        Noida90.46%
        Guwahati77.94%
          JUNE 26, 2024 / 11:25 AM IST
            JUNE 26, 2024 / 11:25 AM IST

            Election Wrap: PM Modi Files Nomination From Varanasi

            PM Modi Election Wrap 2024

              JUNE 26, 2024 / 11:24 AM IST

              Bengaluru traffic police

              Bengaluru traffic police
                JUNE 25, 2024 / 2:26 PM IST

                Sensex today : लिथियम-आयन बैटरी के लिए हुए करार से मिला सपोर्ट, एक्शन में अमारा राजा

                अमारा राजा में भी जोरदार एक्शन दिख रहा है। लिथियम-आयन बैटरी करार से ये शेयर शुरुआती ट्रेड में ही 20 फीसदी के अपर सर्किट पर लॉक हो गया। लिथियम-आयन बैटरी के लिए कंपनी की सब्सिडियरी का स्लोवाकियन कंपनी GIB EnergyX से करार हुआ है। लिथियम-आयन बैटरी की टेक्नोलॉजी के लिए लाइसेंस करार हुआ है। अभी भी इस स्टॉक में करीब17 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। इस करार से कंपनी के गीगा फैक्ट्री के विकास में तेजी आएगी। इसका असर दूसरी बैटरी कंपनी एक्साइड इंडस्ट्री पर भी देखने को मिल रहा है। ये स्टॉक भी रफ्तार में दिख रहा है।

                  JUNE 25, 2024 / 2:13 PM IST

                  Sensex today : शेयर विभाजन की खबर ने कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज को दिया बूस्टर डोज

                  किम्स में भी जोरदार एक्शन है। शुक्रवार को कंपनी की बोर्ड बैठक है। बोर्ड बैठक में शेयर स्प्लिट पर विचार संभव है। इस खबर के दम पर ये शेयर करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। फिलहाल ये स्टॉक 66.55 रुपए यानी 3.24 फीसदी की बढ़त के साथ 2118 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। स्टॉक 1 हफ्ते में करीब 4 फीसदी और 1 महीने में 13 फीसदी भागा है। 1 साल में इसने 19 फीसदी रिटर्न दिया है।

                    JUNE 25, 2024 / 2:08 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates | HDFC बैंक पर BERNSTEIN बुलिश, 2100 रुपए का दिया टारगेट

                    HDFC बैंक पर BERNSTEIN ने O-P रेटिंग देते हुए 2100 रुपए का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि 4 साल में स्टॉक का RoA 1.8 फीसदी से 2.1 फीसदी रहना संभव है। RoA में सुधार के पीछे के तर्क ये हैं कि लोन मिक्स में सुधार देखने को मिल रहा है। इससे कॉस्ट ऑफ फंड कम हो सकती है और मार्जिन में सुधार की उम्मीद है।

                      JUNE 25, 2024 / 2:03 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates | शिल्पा मेडिकेयर पर यूएसएफडीए की कार्रवाई

                      यूएस एफडीए ने शिल्पा मेडिकेयर की बायो एनालिटिकल लैब, यूनिट 7, नचाराम, हैदराबाद के लिए बिना किसी टिप्पणी के फॉर्म 483 जारी किया है। यूएस एफडीए ने यूनिट 7, नचाराम, हैदराबाद को 'कोई कार्रवाई संकेत नहीं' के रूप में वर्गीकृत किया और ईआईआर जारी किया है ।

                        JUNE 25, 2024 / 1:56 PM IST

                        Sensex today : बोरोसिल में जोरदार तेजी, QIP लॉन्च के खबर ने भरा जोश

                        बोरोसिल में भी अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। QIP लॉन्च से शेयर में तेजी आई है। स्टॉक का QIP बुक कल शाम को खुला था। इसका फ्लोर प्राइस 331.75 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी की QIP के जरिए 250 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। फिलहाल ये शेयर 10.95 रुपए यानी 3.20 फीसदी की तेजी के साथ 356 रुपए के आसपास दिख रहा है। स्टॉक का दिन का हाई 367.90 रुपए और दिन का लो 355 रुपए है। स्टॉक का वॉल्यूम 598,730 शेयर के आसपास है। कंपनी का मार्केट कैप 4,083 करोड़ रुपए है। स्टॉक में 1 हफ्ते में 3.5 फीसदी और 1 महीने में 1.25 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। 1 साल में इस स्टॉक ने करीब 16 फीसदी की कमजोरी दिखाी है। वहीं, 3 साल में इसने करीब 64 फीसदी रिटर्न दिया है।

                          JUNE 25, 2024 / 1:40 PM IST

                          Sensex today : दबाव में हैप्पिएस्ट माइंडस

                          हैप्पिएस्ट माइंडस में एक्शन देखने को मिल रहा है। आज ये शेयर दबाव में है। बाजार खुलते ही इसमें बड़े सौदे हुए हैं। लार्ज ट्रेड के बाद शेयर दबाव में आ गया है। लार्ज ट्रेड में 8.39 फीसदी शेयरों में सौदा हुआ है। कंपनी के फाउंडर और प्रोमोटर अशोक सूटा के हिस्सा बेचने की खबरें हैं। इस स्टॉक पर आज लार्ड ट्रेड का ओवर हैंग देखने को मिल रहा है। फिलहाल ये स्टॉक 75.70 रुपए यानी 8.25 फीसदी की गिरावट के साथ 842 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। स्टॉक का दिन का हाई 852.90 रुपए और दिन का लो 837.55 रुपए है। स्टॉक ने 1 महीने में करीब 4 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, 1 साल में इसने 11.90 फीसदी निगेट रिटर्न दिया है।

                            JUNE 25, 2024 / 1:21 PM IST

                            Stock Market Live Updates- INTERGLOBE AVIATION मुंबई-जेद्दा के बीच उड़ानों की संख्या दोगुना करेगी


                            इंटरग्लोब एविएशन (INTERGLOBE AVIATION) कंपनी मुंबई-जेद्दा के बीच उड़ानों की संख्या दोगुना करेगी। कंपनी का कहना है कि 15 अगस्त से मुंबई-जेद्दा के बीच हर हफ्ते 14 उड़ानें होंगी। 5 शहरों से जेद्दा के लिए हर हफ्ते 42 उड़ानें होंगी।

                              JUNE 25, 2024 / 1:17 PM IST

                              Stock Market Live Updates- CRAFTSMAN AUTO खरीदेगी सनबीम का पूरा कारोबार

                              CRAFTSMAN AUTO सनबीम का पूरा कारोबार खरीदने जा रही है। सनबीम लाइटवेटिंग सॉल्यूशंस, केदारा कैपिटल से करार किया है। सनबीम का पूरा कारोबार खरीदने के लिए करार किया है। इस करार में गुरुग्राम के एसेट्स शामिल नहीं हैं।

                                JUNE 25, 2024 / 12:55 PM IST

                                Stock Market Live Updates- Schaeffler लॉन्च करेगी ग्रीन ट्रांसमिशन इनोवेशन


                                शेफलर (Schaeffler) ने शेफलर के होसुर प्लांट से अपने इनोवेटिव प्लैनेटरी गियर सिस्टम (पीजीएस) के लॉन्च की घोषणा की है। यह सॉल्यूशंस विशेष रूप से भारत में डेडिकेटेड हाइब्रिड ट्रांसमिशन (DHT) वाहनों के लिए डिजाइन किया गया है। शेफलर की यह पहल हरित प्रौद्योगिकी के लिए एक स्थानीय प्रोत्साहन है। ये क्षेत्र में स्थायी गतिशीलता प्रयासों का समर्थन करती है।

                                  JUNE 25, 2024 / 12:48 PM IST
                                  Stock Market Live Updates- निफ्टी बैंक पहली बार 52,400 के पार
                                  निफ्टी बैंक आज बार-बार अपना पिछला हाई का रिकॉर्ड तोड़ रहा है। अब निफ्टी बैंक जोरदार छलांग लगाते हुए पहली बार 52,400 के पार निकल गया। इस तरह ये फिर से एक बार निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। निफ्टी 23,600 के पार निकल गया। वहीं बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार करता नजर आया
                                    JUNE 25, 2024 / 12:41 PM IST

                                    Stock Market Live Updates- AVENUE SUPERMART ने नया स्टोर खोला


                                    एवन्यू सुपरमार्ट (AVENUE SUPERMART) ने सनसिटी, हैदराबाद में नया स्टोर खोला। कंपनी के कुल स्टोर्स की संख्या बढ़कर 371 हो गई

                                      JUNE 25, 2024 / 12:29 PM IST

                                      Stock Market Live Updates- KRYSTAL INTEGRATED पर ब्रोकरेज को 80 परसेंट की तेजी की उम्मीद


                                      KRYSTAL INTEGRATED पर ब्रोकरेज फर्म ने जोरदार तेजी का अंदाजा लगाया है। नुवामा के अनुसार शेयर में 80% का उछाल संभव है। इसका लक्ष्य 1369 रुपये दिया है। उनका कहना है कि FY24–26E में कंपनी की आय में 27% CAGR ग्रोथ का अनुमान है।

                                        JUNE 25, 2024 / 12:08 PM IST

                                        Stock Market Live Updates- RATTANINDIA ENTERPRISES ने एंटी ड्रोन प्लेटफॉर्म का किया ट्रायल


                                        रतनइंडिया एंटरप्राइजेज (RATTANINDIA ENTERPRISES) कंपनी की सहायक कंपनी Throttle Aerospace Systems ने देश में बने हुए एंटी ड्रोन प्लेटफॉर्म डिफेंडर की ट्रायल किया

                                          JUNE 25, 2024 / 11:55 AM IST

                                          Stock Market Live Updates- RATTANINDIA ENTERPRISES ने एंटी ड्रोन प्लेटफॉर्म का किया ट्रायल


                                          रतनइंडिया एंटरप्राइजेज (RATTANINDIA ENTERPRISES) कंपनी की सहायक कंपनी Throttle Aerospace Systems ने देश में बने हुए एंटी ड्रोन प्लेटफॉर्म डिफेंडर की ट्रायल किया

                                            JUNE 25, 2024 / 11:41 AM IST

                                            Stock Market Live Updates- AMARA RAJA ENERGY & MOBILITY ने GIB EnergyX से करार किया

                                            AMARA RAJA ENERGY & MOBILITY कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी ने GIB EnergyX से करार किया है। लिथियम-आयन बैटरी की टेक्नोलॉजी के लिए लाइसेंस करार किया है

                                              JUNE 25, 2024 / 11:31 AM IST

                                              Stock Market Live Updates- इंटेलेक्ट डिज़ाइन को बड़ा ऑर्डर मिला

                                              इंटेलेक्ट डिज़ाइन एरेना को कनाडा के सबसे बड़े सामुदायिक क्रेडिट यूनियन वैनसिटी के साथ कई मिलियन डॉलर का बड़ा ऑर्डर मिला है। वैनसिटी ने http://emach.ai को शामिल करते हुए अपने डिजिटल परिवर्तन प्रोजेक्ट के लिए इंटेलेक्ट डिज़ाइन एरिना को चुना है।

                                                JUNE 25, 2024 / 11:22 AM IST

                                                Stock Market Live Updates- CAR TRADE में कई निवेशकों ने खरीदी हिस्सेदारी


                                                बजाज आलियांज ने 4.83 लाख शेयर खरीदे हैं। HSBC ग्लोबल ने 4.34 लाख शेयर खरीदे हैं। सोसाइटी जेनरल ने 5.95 लाख शेयर खरीदे हैं। वैरिटन ने 5.04 लाख शेयर खरीदे हैं। GOLDMAN SACHS ने 6.19 लाख शेयर खरीदे हैं।

                                                  JUNE 25, 2024 / 11:08 AM IST

                                                  Stock Market Live Updates- क्रूड के भाव में तेजी


                                                  क्रूड का भाव आज बढ़ा हुआ दिखाई दिया। क्रूड का भाव इजरायल-लेबनान तनाव के चलते 86 डॉलर के पार निकल गया। वहीं सोने में भी तेजी नजर आई।

                                                    JUNE 25, 2024 / 11:00 AM IST

                                                    Stock Market Live Updates- ऑस्ट्रेलिया T-20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ

                                                    टी-20 वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर हुआ है। ये उलटफेर अफगानिस्तान की टीम ने किया है। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हरा दिया। इसके चलते अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच गया। जबकि दिग्गज ऑस्ट्रेलिया T-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है

                                                      JUNE 25, 2024 / 10:48 AM IST

                                                      Stock Market Live Updates- वित्त मंत्री आज करेंगी प्री-बजट बैठक

                                                      देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज प्री-बजट बैठक करेंगी। वित्त मंत्री ट्रेड एंड सर्विसेज सेक्टर के साथ बैठक करेंगी। बैठक में EXPORT को बढ़ावा देने के मुद्दे पर चर्चा होगी। इसमें RED SEA CRISIS के लिए इंसेंटिव देने की मांग की जा सकती है। EXPORT प्रोमोशन के लिए इंसेंटिव देने की मांग हो सकती है।

                                                        JUNE 25, 2024 / 10:41 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates- F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

                                                        एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल किए गए स्टॉक पंजाब नेशनल बैंक, सेल हैं। एफएंडओ प्रतिबंध में बरकरार रखे गए स्टॉक बलरामपुर चीनी मिल्स, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, जीएनएफसी, ग्रैन्यूल्स इंडिया, इंडस टावर्स, पीरामल एंटरप्राइजेज हैं। एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए स्टॉक हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, हिंदुस्तान कॉपर हैं।

                                                        F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

                                                          JUNE 25, 2024 / 10:30 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates- निफ्टी बैंक लाइफ टाइम हाई पर, पहली बार 52,100 के पार

                                                          बाजार में आज निफ्टी बैंक अपना परचम लहरा रहा है। निफ्टी बैंक ने जोरदार तेजी दिखाते हुए शुरुआती घंटों में पहले 51,966 का नया स्तर छुआ। उसके कुछ देर बार फिर से तेजी दिखाते हुए निफ्टी बैंक पहली बार 52,000 के पार निकल गया। अब फिर से 100 अंकों की तेजी दिखाते हुए बैंक निफ्टी 52, 100 के पार निकल गया

                                                            JUNE 25, 2024 / 10:22 AM IST

                                                            Stock Market Live Updates- पुट ऑप्शन डेटा का सेट अप

                                                            23,000 की स्ट्राइक पर 1.31 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा।

                                                              JUNE 25, 2024 / 10:17 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates- कॉल ऑप्शन डेटा का सेट अप

                                                              वीकली बेसिस पर 24,000 की स्ट्राइक पर 1.28 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा।

                                                                JUNE 25, 2024 / 10:08 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates- सुबह 10 बजे के आस-पास बाजार का हाल

                                                                आज सुबह 10 बजे के आस-पास सेंसेक्स 148.53 अंक या 0.19 प्रतिशत ऊपर 77,489.61 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 36.00 अंक या 0.15 प्रतिशत ऊपर 23,573.80 पर नजर आया। इस दौरान लगभग 2,010 शेयर बढ़े। जबकि 1,109 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं 97 शेयर ऐसे रहे जिनमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                                                  JUNE 25, 2024 / 9:53 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates- HAPPIEST MINDS में 847 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हुआ सौदा

                                                                  हैप्पिएस्ट माइंड्स (HAPPIEST MINDS) में बड़ा सौदा हुआ है। HAPPIEST MINDS में 847 रुपये प्रति शेयर के भाव पर सौदा हुआ। कंपनी के 1.27 करोड़ शेयरों में सौदा हुआ है। HAPPIEST MINDS के 8.39% शेयरों में सौदा हुआ है। HAPPIEST MINDS के लार्ज ट्रेड वैल्यू 1081 करोड़ रुपये रही

                                                                    JUNE 25, 2024 / 9:46 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates- निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर

                                                                    मंगलवार 25 जून को बैंकिंग इंडेक्स में जोरदार तेजी देखने को मिली। निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। निफ्टी बैंक ने 51,966 का नया स्तर छुआ। इसके साथ ही मिडकैप इंडेक्स भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया

                                                                      JUNE 25, 2024 / 9:42 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates- आज के लिए बाजार का Trade setup

                                                                      बाजार ने कल एक और कारोबारी सत्र में क्लोजिंग बेसिस पर 23,400 के स्तर का बचाव किया। इस लेवल पर निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। 24 जून को दिन के निचले स्तर से अच्छी रिकवरी दिखाने के बाद निफ्टी 50 इंडेक्स 37 अंक बढ़कर 23538 पर बंद हुआ। बाजार जानकारों का मानना ​​है कि अगर आने वाले कारोबारी सत्रों में कंसोलीडेशन के बीच यह 23400-23300 के स्तर को बनाए रखता है तो निफ्टी 23,677 के अपने रिकॉर्ड हाई की ओर बढ़ता दिखेगा। यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

                                                                        JUNE 25, 2024 / 9:37 AM IST

                                                                        Stock Market Live Updates- आज कैसी रह सकती है बैंक निफ्टी की चाल


                                                                        एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह का कहना है कि बैंक निफ्टी इंडेक्स लगातार मजबूत बना रहा और 51,200-51,000 के सपोर्ट ज़ोन को छूने के बाद, तेजी से वापस उछला। अब इसके लिए 52,000 पर तत्काल रेजिस्टेंस दिख रहा है। इस लेवल पर कॉल साइड में सबसे ज्यादा ओपन इंटरेस्ट बना हुआ है। इस रजिस्टेंस के पार हो जाने पर बैंक निफ्टी में 52,400-52,800 का स्तर देखने को मिल सकता है।

                                                                          JUNE 25, 2024 / 9:20 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates- बाजार बढ़त पर खुला


                                                                          बाजार की आज अच्छी शुरुआत हुई है। आज सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी नजर आई। सेंसेक्स में करीब 200 अंकों की तेजी नजर आई। जबकि निफ्टी करीब 50 अंक बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आया

                                                                            JUNE 25, 2024 / 9:14 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates- आज कैसी रह सकती है निफ्टी की चाल


                                                                            प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि निफ्टी कल कंसोलीडेशन रेंज के निचले छोर से वापसी करता दिखा और कारोबारी सत्र के अंत में इसने एक हरे रंग की कैंडल बनाई। निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 23,400 पर सपोर्ट है, जबकि ऊपर की तरफ 23,660 पर रेजिस्टेंस है। इस रेंज के किसी भी तरफ आने वाला ब्रेक आउट बाजार की दिशा साफ करेगा।

                                                                              JUNE 25, 2024 / 9:04 AM IST

                                                                              RUPEE OPENS- 3 पैसे कमजोर खुला रुपया

                                                                              भारतीय रुपये की कमजोर शुरुआत हुई है। रुपया 3 पैसे कमजोर खुला है। रुपया 83.46/$ के मुकाबले 83.49/$ पर खुला है।

                                                                                JUNE 25, 2024 / 8:54 AM IST

                                                                                Stock Market Live Updates- आज 25 जून को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

                                                                                एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी कल शुरुआती कारोबार में नीचे की ओर फिसला। लेकिन ऑवरली चार्ट पर तेजड़िए 55 ईएमए के आसपास अपना बचाव करने में सक्षम रहे। अब जब तक निफ्टी 23,300 से ऊपर टिका रहेगा तब तक इसका शॉर्ट टर्म रुझान पॉजिटिव बना रहेगा। इस समय ट्रेडर्स को गिरावट पर खरीदारी की रणनीति अपनाने की सलाह होगी। ऊपरी स्तर पर निफ्टी के लिए 23,600 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। 23600 से ऊपर जाकर मजबूती दिखाने पर कॉल राइटर्स अपनी पोजीशन समेटते दिख सकते हैं।

                                                                                  JUNE 25, 2024 / 8:48 AM IST

                                                                                  Stock Market Live Updates- कल 24 जून को कैसा रहा बाजार का हाल


                                                                                  सोमवार 24 जून को उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 131.18 अंक या 0.17 फीसदी बढ़कर 77,341.08 पर और निफ्टी 36.70 अंक या 0.16 फीसदी बढ़कर 23,537.80 पर बंद हुआ है। कल लगभग 1800 शेयरों में तेजी आई, 1696 शेयरों में गिरावट रही और 126 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्सों में 0.3-0.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

                                                                                  निफ्टी के सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में एमएंडएम, श्रीराम फाइनेंस, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, सन फार्मा और ग्रासिम इंडस्ट्रीज के नाम शामिल हैं, जबकि सिप्ला, इंडसइंड बैंक, अडानी पोर्ट्स, कोल इंडिया और टाटा स्टील में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। सेक्टोरल इंडेक्सों पर नजर डालें तो कैपिटल गुड्स ऑटो, एफएमसीजी, टेलीकॉम और पावर इंडेक्स में 0.5-1 फीसदी की तेजी देखने को मिली जबकि मेटल, तेल और गैस, पीएसयू बैंक और मीडिया में 0.5-1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

                                                                                    JUNE 25, 2024 / 8:35 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates- ALLIED BLENDERS AND DISTILLERS का आज खुलेगा IPO


                                                                                    लिकर बनाने वाली कंपनी अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टेलर्स (ALLIED BLENDERS AND DISTILLERS) का आज IPO खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 267 से 281 के बीच है। कंपनी इसके लिए 1500 करोड़ रुपए जुटाएगी। एंकर निवेशकों ने करीब 450 करोड़ रुपए लगाए

                                                                                      JUNE 25, 2024 / 8:28 AM IST

                                                                                      Stock Market Live Updates- ढाई साल बाद फिर सरप्लस में आया करंट अकाउंट


                                                                                      इकोनॉमी के लिए अच्छी खबर सामने आई है। ढाई साल बाद करंट अकाउंट फिर से सरप्लस में आया। मार्च तिमाही में GDP का 0.6 परसेंट सरप्लस हुआ। सर्विस एक्सपोर्ट में बूस्ट से फायदा मिला

                                                                                        JUNE 25, 2024 / 8:21 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Updates- Happiest Minds में 6 परसेंट हिस्सेदारी बेच सकते हैं फाउंडर अशोक सूटा


                                                                                        Happiest Minds में इसके फाउंडर अशोक सूटा 6 परसेंट हिस्सेदारी बेच सकते हैं। 10 परसेंट डिस्काउंट पर 826 रुपए प्रति शेयर फ्लोर प्राइस तय किया गया है। इसमें 775 करोड़ रुपए की ब्लॉक संभव है। सूत्रों के हवाले से CNBC-आवाज एक्सक्लूसिव खबर है।

                                                                                          JUNE 25, 2024 / 8:09 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Updates- T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत


                                                                                          भारत T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा। ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया। रोहित ने शानदार 92 रन बनाए। एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने। अब इंग्लैंड से सेमीफाइनल मुकाबला होगा

                                                                                            JUNE 25, 2024 / 7:54 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Updates- 25 जून का मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                            गुड मॉर्निंग, मनीकंट्रोल हिंदी के मार्केट लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। देश और दुनिया के बाजारों की खबरें इस ब्लॉग के जरिये हम प्रस्तुत करेंगे। बाजार के बारे में खबरों को जानने के लिए इस ब्लॉग के जरिये हमारे साथ बने रहें।