LIC Housing Finance : बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) को मौजूदा वित्त वर्ष में 5000 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट की उम्मीद है। कंपनी का कहना है कि उसे कर्ज की मजबूत मांग और नॉन-कोर बिजनेस में ग्रोथ का फायदा मिलेगा। बीत शुक्रवार को एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में 0.023 फीसदी की मामूली गिरावट आई है और यह 642.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 35 हजार करोड़ रुपये है।