Get App

LIC Housing Finance को FY24 में 5000 करोड़ रुपये के मुनाफे की उम्मीद, कंपनी के CEO का बयान

LIC Housing Finance का कहना है कि उसे कर्ज की मजबूत मांग और नॉन-कोर बिजनेस में ग्रोथ का फायदा मिलेगा। बीत शुक्रवार को एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में 0.023 फीसदी की मामूली गिरावट आई है और यह 642.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 35 हजार करोड़ रुपये है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 25, 2024 पर 5:00 PM
LIC Housing Finance को FY24 में 5000 करोड़ रुपये के मुनाफे की उम्मीद, कंपनी के CEO का बयान
हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) को मौजूदा वित्त वर्ष में 5000 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट की उम्मीद है।

LIC Housing Finance : बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस (LIC Housing Finance) को मौजूदा वित्त वर्ष में 5000 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट की उम्मीद है। कंपनी का कहना है कि उसे कर्ज की मजबूत मांग और नॉन-कोर बिजनेस में ग्रोथ का फायदा मिलेगा। बीत शुक्रवार को एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में 0.023 फीसदी की मामूली गिरावट आई है और यह 642.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 35 हजार करोड़ रुपये है।

LIC Housing Finance के CEO का बयान

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) त्रिभुवन अधिकारी ने बताया कि नॉन-कोर बिजनेस में लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (LAP) और अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनेंस शामिल हैं। सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का नेट प्रॉफिट बीते वित्त वर्ष (2022-23) में 2891 करोड़ रुपये रहा था।

उन्होंने कहा, “टियर-2 और टियर-3 मार्केट्स में अफोर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट मजबूत रहा। हमारा फोकस अब भी इस सेगमेंट पर है, क्योंकि यह लाखों महत्वाकांक्षी भारतीयों को अपना घर खरीदने का अवसर देता है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें