L&T Tech Q3 Results : एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज ने आज 16 दिसंबर को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 336.2 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। यह CNBC TV-18 के 332 करोड़ रुपये के मुनाफे के अनुमान के लगभग समान है। कंपनी का नेट प्रॉफिट एक साल पहले की समान अवधि के 303 करोड़ रुपये की तुलना में 13 फीसदी अधिक है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं। आज इस स्टॉक में 1.44 फीसदी की गिरावट आई है और यह 5,366 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
Q3FY24 में ऑपरेशन से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 2,422 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 2,049 करोड़ रुपये के मुकाबले 12 फीसदी अधिक है। डॉलर के संदर्भ में अक्टूबर-दिसंबर 2023 की अवधि में रेवेन्यू 290.7 मिलियन डॉलर रहा, जो सालाना आधार पर 11 फीसदी अधिक है। कंपनी की रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार तिमाही के दौरान एलएंडटी टेक का EBIT 416 करोड़ रुपये रहा, जबकि EBIT मार्जिन 17.2 फीसदी रहा।
L&T Tech के CEO और MD का बयान
एलएंडटी टेक के CEO और MD अमित चड्ढा ने कहा, "हमने अपने सभी नए टेक्नोलॉजी फोकस एरिया - AI, सॉफ्टवेयर डिफाइंड व्हीकल (SDV) और साइबर सिक्योरिटी में बेहतर ग्रोथ की है। AI में हमने ट्रांसपोर्ट, मेडिकल और इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स जैसे क्षेत्रों में 53 पेटेंट फाइल किए हैं।"
पिछली तिमाही से कर्मचारियों की संख्या घटी
31 दिसंबर 2023 तक कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 23,298 है, जो कि एक साल पहले की अवधि में 22,501 कर्मचारियों की तुलना में अधिक है। हालांकि, पिछली तिमाही की तुलना में वर्कफोर्स में गिरावट आई है। 30 सितंबर 2023 तक कंपनी में कुल 23,880 कर्मचारी थे।