L&T Q3 Results : लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने आज 30 जनवरी को FY24 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 2,947 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। यह पिछले साल की समान तिमाही में 2,553 करोड़ रुपये के मुनाफे से 15 फीसदी अधिक है। L&T ने मार्केट बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के शेयरों में आज 2 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक 3633.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
कैसे रहे L&T के तिमाही नतीजे
L&T का मुनाफा इन्फ्रॉस्ट्रक्चर प्रोजेक्ट के बेहतर एग्जीक्यूशन और आईटी और टेक सर्विसेज के पोर्टफोलियो में लगातार ग्रोथ के चलते बढ़ा है। कंपनी ने 30 जनवरी को एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इसका रेवेन्यू 19 फीसदी बढ़कर 55,128 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 46,390 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे।
चार ब्रोकरेज फर्मों का औसत अनुमान था कि कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 30 फीसदी से अधिक बढ़कर 3,324.3 करोड़ रुपये हो जाएगा। वहीं, मजबूत ऑर्डर बुक के दम पर रेवेन्यू 20 फीसदी बढ़कर 55,720 करोड़ रुपये होने की उम्मीद थी।
L&T ने एक्सचेंज फाइलिंग में क्या कहा?
L&T ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "कंपनी को 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान ग्रुप लेवल पर 75,990 करोड़ रुपये के ऑर्डर प्राप्त हुए, जिसमें सालाना आधार पर 25 फीसदी की मजबूत ग्रोथ दर्ज की गई। तिमाही के दौरान कई बिजनेस जैसे हाइड्रोकार्बन के ऑफशोर वर्टिकल, सोलर EPC और पावर ट्रांसमिशन, वाटर यूटिलाइज, बिल्डिंग और फैक्ट्री, मिनरल और मेटल सेक्टर्स में ऑर्डर प्राप्त हुए। तिमाही के दौरान 50,562 करोड़ रुपये के इंटरनेशनल ऑर्डर कुल ऑर्डर इन्फ्लो का 67 फीसदी है। 31 दिसंबर 2023 तक कंसोलिडेटेड ऑर्डर बुक 4.7 लाख करोड़ रुपये है, जिसमें इंटरनेशनल ऑर्डर की हिस्सेदारी 39 फीसदी है।"