Credit Cards

L&T Finance Holdings Q3 results : दिसंबर तिमाही में 41% बढ़ा मुनाफा, 640 करोड़ रुपये पर पहुंचा

L&T Finance Holdings Q3 results : पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 22 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 77 फीसदी का मुनाफा हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 39,739.06 करोड़ रुपये है

अपडेटेड Jan 23, 2024 पर 9:07 PM
Story continues below Advertisement
L&T Finance Holdings ने आज 23 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

L&T Finance Holdings Q3 results : नॉन-बैंक लेंडर एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स ने आज 23 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 41.12 फीसदी बढ़ा है और 640.18 करोड़ रुपये हो गया है। इस बीच, आज कंपनी के शेयरों में 4.34 फीसदी की बड़ी गिरावट आई है और यह स्टॉक 159.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

पिछली तिमाही के मुकाबले एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स का नेट प्रॉफिट 7.6 प्रतिशत बढ़ा। दिसंबर तिमाही में कंपनी की इंटरेस्ट इनकम बढ़कर 3,306.30 करोड़ रुपये हो गई, जो एक तिमाही पहले की अवधि में 3,168.54 करोड़ रुपये थी।


कंपनी ने हाल ही में बताया कि अक्टूबर-दिसंबर अवधि में उसका रिटेल डिसबर्समेंट 24.9 फीसदी बढ़कर 14,500 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने तिमाही बिजनेस अपडेट में कहा कि उसकी रिटेल लोन बुक सालाना आधार पर 32 फीसदी बढ़कर 74,750 करोड़ रुपये हो गई है।

कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में L&T Finance Holdings के शेयरों में 5 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 22 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 77 फीसदी का मुनाफा हुआ है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 39,739.06 करोड़ रुपये हो गया है।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।