अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म KKR ने Avendus Capital में अपनी हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उसने करीब 8 साल पहले एवेंडस कैपिटल में निवेश किया था। उसने हिस्सेदारी बेचने के लिए एक कंसल्टेंट नियुक्त कर दिया है। मामले से जुड़े कई सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। एक सूत्र ने बताया कि केकेआर ने लंबे समय तक एवेंडस कैपिटल में अपना निवेश बनाए रखा। उसका मानना है कि यह पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए उसके लिए सही वक्त है। सूत्र ने यह भी बताया कि केकेआर ने एवेंडस में अपनी नियंत्रण योग्य हिस्सेदारी बेचने के लिए इनवेस्टमेंट बैंक नोमुरा को सलाहकार नियुक्त किया है।