KFin Technologies Q3 Results : इंडियन म्यूचुअल फंड के सबसे बड़े इनवेस्टर सॉल्यूशन प्रोवाइडर केफिन टेक्नोलॉजीज ने आज 28 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 25.2 फीसदी बढ़कर 66.8 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही के दौरान कंपनी के रेवेन्यू और ऑपरेटिंग नंबर्स भी शानदार रहे। बीते गुरुवार को कंपनी के शेयरों में 0.69 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक 540.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।