Get App

KFin Technologies Q3 Results : दिसंबर तिमाही में 25% बढ़ा मुनाफा, 67 करोड़ रुपये पर पहुंचा

KFin Technologies Q3 Results : तिमाही के दौरान ऑपरेशन से कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 218.7 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 16.3 फीसदी अधिक है। इस दौरान कंपनी के डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड इनवेस्टर सॉल्यूशन बिजनेस ने रेवेन्यू में 69 फीसदी का कंट्रीब्यूशन दिया है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 28, 2024 पर 8:11 PM
KFin Technologies Q3 Results : दिसंबर तिमाही में 25% बढ़ा मुनाफा, 67 करोड़ रुपये पर पहुंचा
KFin Technologies ने आज 28 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

KFin Technologies Q3 Results : इंडियन म्यूचुअल फंड के सबसे बड़े इनवेस्टर सॉल्यूशन प्रोवाइडर केफिन टेक्नोलॉजीज ने आज 28 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 25.2 फीसदी बढ़कर 66.8 करोड़ रुपये हो गया है। तिमाही के दौरान कंपनी के रेवेन्यू और ऑपरेटिंग नंबर्स भी शानदार रहे। बीते गुरुवार को कंपनी के शेयरों में 0.69 फीसदी की गिरावट आई है और यह स्टॉक 540.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

KFin Technologies : कैसे रहे तिमाही नतीजे

तिमाही के दौरान ऑपरेशन से कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 218.7 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 16.3 फीसदी अधिक है। इस दौरान कंपनी के डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड इनवेस्टर सॉल्यूशन बिजनेस ने रेवेन्यू में 69 फीसदी का कंट्रीब्यूशन दिया है। दिसंबर तिमाही में यह सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़कर 151.5 करोड़ रुपये हो गया।

केफिन ने कहा कि अन्य बिजनेस की बात करें तो इश्यूअर सॉल्यूशन सेगमेंट तिमाही के दौरान 21.7 फीसदी की ग्रोथ के साथ 37.5 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, इंटरनेशनल और अन्य इनवेस्टर सॉल्यूशन बिजनेस 28.3 फीसदी बढ़कर 21.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें