Get App

Karnataka Budget 2024: सीएम सिद्धारमैया ने पेश किया बजट, वक्फ प्रॉपर्टीज के लिए 100 करोड़ और ईसाई समुदाय के लिए 200 करोड़ आवंटन

Karnataka Budget 2024: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने 16 फरवरी को राज्य का बजट पेश किया। मुख्यमंत्री के पास वित्तमंत्रालय का भी प्रभार है। उन्होंंने मुस्लिम समुदाय और ईसाई समुदाय के लिए बजट में बड़े ऐलान किए। उन्होंने राज्य में पर्यटन के लिए खास कार्यक्रम शुरू करने की बात कही

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 16, 2024 पर 2:27 PM
Karnataka Budget 2024: सीएम सिद्धारमैया ने पेश किया बजट, वक्फ प्रॉपर्टीज के लिए 100 करोड़ और ईसाई समुदाय के लिए 200 करोड़ आवंटन
Karnataka Budget 2024: सिद्धारमैया ने कहा कि सरकार अगले वित्त वर्ष में राज्य भर में ऐसे 50 कैफे खोले जाएंगे, जिन्हें महिलाएं चलाएंगी।

Karnataka Budget 2024: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया (Siddaramaiah) ने 16 फरवरी को राज्य का बजट पेश किया। इसमें उन्होंने ईसाई और मुस्लिम समुदाय के लिए बड़े ऐलान किए। उन्होंने वक्फ प्रॉपर्टीज के लिए 100 करोड़ रुपये, ईसाई समुदाय के लिए 200 करोड़ रुपये और धार्मिक स्थलों के लिए 20 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। इस पर राज्य में विपक्षी दल भाजपा ने सिद्धारमैया पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया। कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है। सिद्धारमैया के पास वित्तमंत्रालय का भी प्रभार है। उन्होंने मैंगलोर में हज भवन बनाने के लिए 100 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में 100 मौलाना आजाद स्कूल खोलेगी।

मुख्यमंत्री ने 3,71,383 करोड़ रुपये का बजट पेश किया

मुख्यमंत्री ने कहा कि बौद्ध धर्म के पवित्र ग्रंथ 'त्रिपिटक' का अनुवाद सरकार कन्नड़ में कराएगी। इसके लिए सरकार पर्याप्त पैसे उपलब्ध कराएगी। वित्त वर्ष 2024-25 का राज्य का यह बजट 3,71,383 करोड़ रुपये का है। वित्त वर्ष 2023-24 का बजट 3,12,708 करोड़ रुपये (संशोधित अनुमान) का था। सरकार ने 16 फरवरी को पेश बजट में एनर्जी सेक्टर के लिए 23,159 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। सरकार बेंगलुरु के सिविक एजेंसी का ऑफिसेज में सोलर पार्क्स स्थापित करेगी।

यह भी पढ़ें: Congress के बैंक अकाउंट से हटाया गया फ्रीज, अब 21 फरवरी को IT ट्रिब्यूनल में होगी सुनवाई 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें