Karnataka Budget 2024: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया (Siddaramaiah) ने 16 फरवरी को राज्य का बजट पेश किया। इसमें उन्होंने ईसाई और मुस्लिम समुदाय के लिए बड़े ऐलान किए। उन्होंने वक्फ प्रॉपर्टीज के लिए 100 करोड़ रुपये, ईसाई समुदाय के लिए 200 करोड़ रुपये और धार्मिक स्थलों के लिए 20 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। इस पर राज्य में विपक्षी दल भाजपा ने सिद्धारमैया पर तुष्टीकरण का आरोप लगाया। कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है। सिद्धारमैया के पास वित्तमंत्रालय का भी प्रभार है। उन्होंने मैंगलोर में हज भवन बनाने के लिए 100 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में 100 मौलाना आजाद स्कूल खोलेगी।