JM Financial के ज्वाइंट MD अतुल मेहरा का इस्तीफा, कंपनी ने की पुष्टि

जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मेहरा के इस्तीफे पर कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा किए गए योगदान की सराहना की है। एक्सचेंज फाइलिंग के साथ ही 19 जनवरी को मेहरा द्वारा सौंपे गए रेजिग्नेशन लेटर की एक कॉपी भी सबमिट की गई है

अपडेटेड Jan 21, 2024 पर 1:38 PM
Story continues below Advertisement
जेएम फाइनेंशियल ने ज्वाइंट एमडी और अनुभवी डीलमेकर अतुल मेहरा के कंपनी से बाहर होने की पुष्टि की है।

डोमेस्टिक इनवेस्टमेंट बैंक जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) ने ज्वाइंट एमडी और अनुभवी डीलमेकर अतुल मेहरा के कंपनी से बाहर होने की पुष्टि की है। जेएम फाइनेंशियल ने 20 जनवरी को स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में खुलासा किया कि अतुल मेहरा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि मनीकंट्रोल ने सबसे पहले मेहरा के कंपनी छोड़ने की जानकारी दी थी। उन्होंने 32 साल से अधिक समय तक कंपनी में काम किया। सूत्रों ने बताया कि वे एक्सिस कैपिटल में MD और CEO के रूप में ज्वाइन कर सकते हैं।

जेएम फाइनेंशियल का बयान

जेएम फाइनेंशियल ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मेहरा के इस्तीफे पर कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा किए गए योगदान की सराहना की है। एक्सचेंज फाइलिंग के साथ ही 19 जनवरी को मेहरा द्वारा सौंपे गए रेजिग्नेशन लेटर की एक कॉपी भी सबमिट की गई है।


मेहरा ने रेजिग्नेशन लेटर में क्या कहा?

मेहरा ने अपने रेजिग्नेशन लेटर में लिखा, "आपको सूचित किया जाता है कि उचित विचार-विमर्श के बाद मैंने व्यक्तिगत कारणों से और अन्य करियर संभावनाओं की तलाश में कंपनी के बोर्ड से ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक के रूप में अपना इस्तीफा देने का फैसला किया है।" मेहरा ने इस्तीफे के नोट में कंपनी से अनुरोध किया कि उन्हें "31 मार्च 2024 को या उससे पहले" कार्यमुक्त कर दिया जाए।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Jan 21, 2024 1:38 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।