जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment Enterprises) के साथ प्रस्तावित विलय समझौता टूटने से जापान की सोनी (Sony) भारतीय बाजार को लेकर निराश नहीं है। कंपनी को भारत में लॉन्ग टर्म के लिए ग्रोथ की अपार संभावनाएं नजर आ रही हैं और इसलिए वह और मौकों समेत कई विकल्पों की तलाश करेगी। सोनी नेटवर्क के चेयरमैन और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हिरोकी तोतोकी ने वित्तीय नतीजों का ब्योरा देते समय कहा कि भारत लॉन्ग टर्म में व्यापक संभावनाओं रखने की वजह से एक बेहद आकर्षक बाजार है। इसलिए कंपनी भारत में निवेश करना जारी रखेगी।