जी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment Enterprises) के साथ प्रस्तावित विलय समझौता टूटने से जापान की सोनी (Sony) भारतीय बाजार को लेकर निराश नहीं है। कंपनी को भारत में लॉन्ग टर्म के लिए ग्रोथ की अपार संभावनाएं नजर आ रही हैं और इसलिए वह और मौकों समेत कई विकल्पों की तलाश करेगी। सोनी नेटवर्क के चेयरमैन और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हिरोकी तोतोकी ने वित्तीय नतीजों का ब्योरा देते समय कहा कि भारत लॉन्ग टर्म में व्यापक संभावनाओं रखने की वजह से एक बेहद आकर्षक बाजार है। इसलिए कंपनी भारत में निवेश करना जारी रखेगी।
तोतोकी ने सोनी की भारतीय गतिविधियों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि हम विभिन्न अवसरों की तलाश करने की कोशिश करेंगे और यह देखेंगे कि हम कोई इस तरह के सौदे जी के साथ विलय सौदा की जगह लेने वाला मौका तलाश सकें। पिछले महीने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ZEEL) और जापान के सोनी समूह की भारतीय शाखा सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया (वर्तमान नाम Culver Max Entertainment) के बीच होने वाले 10 अरब डॉलर के विलय समझौते को सोनी ने देरी और कुछ अन्य कारणों के चलते तोड़ दिया। दोनों मीडिया कंपनियों के बीच दिसंबर, 2021 में समझौता हुआ था और इसे दो साल के भीतर संपन्न करना था।
फिलहाल कोई ठोस योजना नहीं
जी के साथ सौदे के हिस्से के रूप में जताई गई निवेश प्रतिबद्धता के बारे में पूछे जाने पर सोनी के चेयरमैन ने कहा कि वह निवेश, पूंजी आवंटन को बदलने वाला नहीं है या इससे निवेश में हमारा व्यवहार नहीं बदलेगा। फिलहाल हमारे पास कोई ठोस योजना नहीं है। तोतोकी ने निवेशकों के साथ चर्चा में कहा कि सोनी समूह भारत में अपनी रणनीति के अनुरूप अपने दम पर वृद्धि जारी रखेगा।
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया के 26 चैनल
सोनी समूह भारत में कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट के जरिये ऑपरेशनल है। सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया के पास 26 चैनल हैं, जो हिंदी और कई अन्य भाषाओं में संचालित होते हैं। इनकी व्यूअरशिप 70 करोड़ लोगों की है। इसका एक ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव भी है, जो खेल, फिल्म, शॉर्ट फिल्म और अन्य कॉन्टेंट पेश करता है।