मुंबई के जेजे हॉस्पिटल के मेडिकल बोर्ड का कहना है कि जेट एयरवेज (Jet Airways) के फाउंडर नरेश गोयल (Naresh Goyal) घातक बीमारी से पीड़ित हैं। हालांकि आगे और टेस्ट करने की जरूरत है। बोर्ड ने 23 फरवरी को एक विशेष अदालत को इस बारे में सूचना दी। नरेश गोयल इस वक्त मुंबई की आर्थर रोड जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। उन्होंने 15 फरवरी को विशेष अदालत को बताया था कि उनके शरीर में मैलिग्नेंट ट्यूमर हैं। गोयल ने अदालत से प्राइवेट डॉक्टरों की रिपोर्ट के आधार पर धीमी गति से बढ़ते कैंसर के प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए 6 माह की अंतरिम जमानत मांगी थी। मैलिग्नेंट ट्यूमर, कैंसर की कैटेगरी में आता है।