Get App

Jet Airways फाउंडर नरेश गोयल को घातक बीमारी, वकील ने मांगी 6 महीने की जमानत

6 जनवरी को मुंबई में एक विशेष अदालत में नरेश गोयल ने जज के सामने हाथ जोड़कर कहा था कि वह जिंदगी की आस खो चुके हैं और इस स्थिति में जीने से बेहतर होगा कि वह जेल में ही मर जाएं। 70 वर्षीय गोयल ने कहा था कि वह अपनी पत्नी अनीता को बहुत याद करते हैं, जो कैंसर की आखिरी स्टेज में हैं। गोयल अभी मुंबई की आर्थर रोड जेल में न्यायिक हिरासत में हैं

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 24, 2024 पर 12:16 PM
Jet Airways फाउंडर नरेश गोयल को घातक बीमारी, वकील ने मांगी 6 महीने की जमानत
केनरा बैंक में 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के आरोप में Naresh Goyal जेल में हैं।

मुंबई के जेजे हॉस्पिटल के मेडिकल बोर्ड का कहना है कि जेट एयरवेज (Jet Airways) के फाउंडर नरेश गोयल (Naresh Goyal) घातक बीमारी से पीड़ित हैं। हालांकि आगे और टेस्ट करने की जरूरत है। बोर्ड ने 23 फरवरी को एक विशेष अदालत को इस बारे में सूचना दी। नरेश गोयल इस वक्त मुंबई की आर्थर रोड जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। उन्होंने 15 फरवरी को विशेष अदालत को बताया था कि उनके शरीर में मैलिग्नेंट ट्यूमर हैं। गोयल ने अदालत से प्राइवेट डॉक्टरों की रिपोर्ट के आधार पर धीमी गति से बढ़ते कैंसर के प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए 6 माह की अंतरिम जमानत मांगी थी। मैलिग्नेंट ट्यूमर, कैंसर की कैटेगरी में आता है।

इसके बाद अदालत ने 74 वर्षीय गोयल की मेडिकल रिपोर्ट की जांच के लिए एक मेडिकल बोर्ड गठित करने का आदेश दिया। केनरा बैंक में 538 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के आरोप में गोयल जेल में हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED or Enforcement Directorate) ने कथित बैंक धोखाधड़ी के सिलसिले में पिछले साल 1 सितंबर को गोयल को गिरफ्तार किया था।

ED का क्या है कहना

गोयल की हेल्थ ग्राउंड्स पर मांगी गई जमानत का ईडी ने विरोध किया है और कहा है कि उनका इलाज टाटा मेमोरियल अस्पताल में हो सकता है। 23 फरवरी को सुनवाई के दौरान ईडी ने कहा कि जेजे हॉस्पिटल के मेडिकल बोर्ड ने कोई स्वतंत्र राय नहीं दी, लेकिन स्पष्ट रूप से कहा कि उसे कुछ टेस्ट करने की जरूरत है जो जेजे हॉस्पिटल में नहीं हो सकते। ईडी ने कहा कि गोयल को जमानत नहीं दी जानी चाहिए। पुलिस सुरक्षा में टाटा मेमोरियल अस्पताल में उनका इलाज किया जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें