ITC Q3 results : FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईटीसी (ITC) ने आज 29 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 5572 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। यह पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही के 5031 करोड़ रुपये के मुनाफे से 11 फीसदी अधिक है। इसके अलावा, कंपनी का मुनाफा सितंबर तिमाही के 4927 करोड़ रुपये से 13 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने दिसंबर तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजे जारी किए हैं।