Get App

ITC Q3 results : दिसंबर तिमाही में 11% बढ़ा मुनाफा, शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान

ITC Q3 results : आईटीसी का मुनाफा पिछले साल की समान तिमाही से 11 फीसदी बढ़ा है। वहीं, पिछले तिमाही के मुकाबले मुनाफे में 13 फीसदी का उछाल आया है। कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान भी किया है। जानिए दिसंंबर तिमाही में कैसे रहे नतीजे

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 29, 2024 पर 8:26 PM
ITC Q3 results : दिसंबर तिमाही में 11% बढ़ा मुनाफा, शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान
आईटीसी (ITC) ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

ITC Q3 results : FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईटीसी (ITC) ने आज 29 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 5572 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। यह पिछले वित्तीय वर्ष की समान तिमाही के 5031 करोड़ रुपये के मुनाफे से 11 फीसदी अधिक है। इसके अलावा, कंपनी का मुनाफा सितंबर तिमाही के 4927 करोड़ रुपये से 13 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने दिसंबर तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजे जारी किए हैं।

ITC ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान भी किया गया है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए 6.25 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की घोषणा की है। बोर्ड ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट 8 फरवरी तय की है।

ITC Q3 results : कैसे रहे तिमाही नतीजे

ITC ने दिसंबर में समाप्त तिमाही में अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 6.5 फीसदी की वृद्धि की घोषणा की, जो 5400.51 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। कंपनी ने 29 जनवरी को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि दिसंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 2 फीसदी बढ़कर 17,265 करोड़ रुपये से 17,651.85 करोड़ रुपये हो गया। कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 2.4 फीसदी बढ़कर 19,484.50 करोड़ रुपये रहा। छह ब्रोकरेज के सर्वे के अनुसार नेट प्रॉफिट 5,183 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 17,425 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद थी। तिमाही के लिए EBITDA 3.2 फीसदी कम होकर 6,024 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन 36.6 फीसदी रहा और सालाना आधार पर 180 आधार अंक गिर गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें