IRCTC Q3 results : इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी आईआरसीटीसी ने आज 13 फरवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 17.4 फीसदी बढ़ा है। इस दौरान आईआरसीटीसी को 300 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 255.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। कंपनी ने मार्केट क्लोज होने के बाद नतीजे जारी किए हैं। आज स्टॉक में 1.19 फीसदी की तेजी देखी गई और यह 910.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
