ट्रेन में लोगों को खाने को लेकर सर्विसेज अच्छे से मिल सकें, इसके लिए IRCTC फूड ऑर्डरिंग व डिलीवरी ऐप स्विगी (Swiggy) की मदद ले रही है। IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ने अपने ई-कैटरिंग पोर्टल के माध्यम से प्री-ऑर्डर्ड खाने की आपूर्ति और डिलीवरी के लिए स्विगी के साथ हाथ मिलाया है। IRCTC ने शेयर बाजारों को बताया कि यह सुविधा पहले चरण में 4 रेलवे स्टेशनों- बेंगलुरु, भुवनेश्वर, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम में शुरू की जाएगी।