Get App

ट्रेन में खाने की सप्लाई के लिए IRCTC ने Swiggy को लिया साथ, शुरुआत में इन 4 स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा

IRCTC का मार्केट कैप BSE पर 74876 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर 51 प्रतिशत चढ़ा है। 22 फरवरी को शेयर 1 प्रतिशत मजबूत होकर 936 रुपये पर सेटल हुआ। अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में IRCTC को 300 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। रेवेन्यू सालाना आधार पर 21.8% बढ़कर 1,118.3 करोड़ रुपये हो गया है। IRCTC भारतीय रेलवे की खानपान और टिकटिंग आर्म है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 22, 2024 पर 9:11 PM
ट्रेन में खाने की सप्लाई के लिए IRCTC ने Swiggy को लिया साथ, शुरुआत में इन 4 स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा
IRCTC ने कहा है कि स्विगी के जरिए ई-कैटरिंग सेवा जल्द ही उपलब्ध होगी।

ट्रेन में लोगों को खाने को लेकर सर्विसेज अच्छे से मिल सकें, इसके लिए IRCTC फूड ऑर्डरिंग व डिलीवरी ऐप स्विगी (Swiggy) की मदद ले रही है। IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ने अपने ई-कैटरिंग पोर्टल के माध्यम से प्री-ऑर्डर्ड खाने की आपूर्ति और डिलीवरी के लिए स्विगी के साथ हाथ मिलाया है। IRCTC ने शेयर बाजारों को बताया कि यह सुविधा पहले चरण में 4 रेलवे स्टेशनों- बेंगलुरु, भुवनेश्वर, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम में शुरू की जाएगी।

IRCTC भारतीय रेलवे की खानपान और टिकटिंग आर्म है, जो ट्रेनों में फूड सर्विसेज मैनेज करती है और ऑनलाइन टिकट बुकिंग सर्विसेज प्रदान करती है। IRCTC ने कहा है कि स्विगी के जरिए ई-कैटरिंग सेवा जल्द ही उपलब्ध होगी। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि IRCTC ने मेसर्स बंडल टेक्नोलोजिज प्राइवेट लिमिटेड यानि कि स्विगी फूड्स के साथ समझौता किया है।

यह समझौता IRCTC ई-कैटरिंग पोर्टल के माध्यम से प्री-ऑर्डर्ड खाने की सप्लाई और डिलीवरी के लिए है। पहले चरण के तहत सर्विस चार रेलवे स्टेशनों- बेंगलुरु, भुवनेश्वर, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम में मिलेगी। स्विगी फूड्स के माध्यम से ई-कैटरिंग सेवा जल्द ही उपलब्ध हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें