ट्रेन में लोगों को खाने को लेकर सर्विसेज अच्छे से मिल सकें, इसके लिए IRCTC फूड ऑर्डरिंग व डिलीवरी ऐप स्विगी (Swiggy) की मदद ले रही है। IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ने अपने ई-कैटरिंग पोर्टल के माध्यम से प्री-ऑर्डर्ड खाने की आपूर्ति और डिलीवरी के लिए स्विगी के साथ हाथ मिलाया है। IRCTC ने शेयर बाजारों को बताया कि यह सुविधा पहले चरण में 4 रेलवे स्टेशनों- बेंगलुरु, भुवनेश्वर, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम में शुरू की जाएगी।
IRCTC भारतीय रेलवे की खानपान और टिकटिंग आर्म है, जो ट्रेनों में फूड सर्विसेज मैनेज करती है और ऑनलाइन टिकट बुकिंग सर्विसेज प्रदान करती है। IRCTC ने कहा है कि स्विगी के जरिए ई-कैटरिंग सेवा जल्द ही उपलब्ध होगी। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि IRCTC ने मेसर्स बंडल टेक्नोलोजिज प्राइवेट लिमिटेड यानि कि स्विगी फूड्स के साथ समझौता किया है।
यह समझौता IRCTC ई-कैटरिंग पोर्टल के माध्यम से प्री-ऑर्डर्ड खाने की सप्लाई और डिलीवरी के लिए है। पहले चरण के तहत सर्विस चार रेलवे स्टेशनों- बेंगलुरु, भुवनेश्वर, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम में मिलेगी। स्विगी फूड्स के माध्यम से ई-कैटरिंग सेवा जल्द ही उपलब्ध हो सकती है।
22 फरवरी को कारोबार खत्म होने पर IRCTC शेयर 1 प्रतिशत मजबूत होकर 936 रुपये पर सेटल हुआ। सुबह यह बढ़त के साथ बीएसई पर 929 रुपये पर खुला और दिन में 939.25 रुपये के हाई तक गया। आईआरसीटीसी शेयर के लिए 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1049.75 रुपये और निचला स्तर 557.15 रुपये है। शेयर अपर प्राइस बैंड 10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1029.50 रुपये है।
अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 17.4% बढ़ा है। इस दौरान IRCTC को 300 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। रेवेन्यू सालाना आधार पर 21.8% बढ़कर 1,118.3 करोड़ रुपये हो गया है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।