Credit Cards

IndusInd Bank Q3 Results : दिसंबर तिमाही में 17% बढ़ा मुनाफा, एसेट क्वालिटी में सुधार

IndusInd Bank Q3 Results : अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 17 फीसदी बढ़कर 2,301 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 1,963.64 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वहीं, दिसंबर तिमाही में कंपनी की एसेट क्वालिटी बेहतर बनी हुई है

अपडेटेड Jan 18, 2024 पर 5:16 PM
Story continues below Advertisement
IndusInd Bank ने आज 18 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है।

IndusInd Bank Q3 Results : इंडसइंड बैंक ने आज 18 जनवरी को मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 17.1 फीसदी बढ़कर 2,301 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में बैंक को 1,963.64 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वहीं, दिसंबर तिमाही में बैंक की एसेट क्वालिटी बेहतर बनी हुई है। बैंक ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं। इंडसइंड बैंक के शेयरों में आज 1.71 फीसदी की गिरावट आई है और यह 1,615.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

IndusInd Bank Q3 Results : ऐसेट क्वालिटी में सुधार

दिसंबर तिमाही के दौरान बैंक की ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) 1.92 फीसदी रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में दर्ज 2.06 फीसदी से कम है। दूसरी ओर, तिमाही के दौरान नेट एनपीए सालाना आधार पर 0.662 फीसदी से सुधार के साथ 0.57 प्रतिशत हो गया। तीसरी तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 15 फीसदी बढ़कर 5,296 करोड़ रुपये हो गई। तीसरी तिमाही के दौरान अन्य आय पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 2,076 करोड़ रुपये के मुकाबले 15 फीसदी बढ़कर 2,396 करोड़ रुपये हो गई।


IndusInd Bank Q3 Results : कैसे रहे तिमाही नतीजे

तिमाही के दौरान प्रोविजन (टैक्स के अलावा) और कंटीजेंसी सालाना आधार पर 9 फीसदी गिरकर 969 करोड़ रुपये हो गईं। एक साल पहले यह 1,065 करोड़ रुपये थी। वहीं, ऑपरेटिंग प्रॉफिट (प्रोविजन और कंटींजेंसी से पहले) सालाना आधार पर लगभग 10 फीसदी बढ़कर 4,042 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की तिमाही में 3,686 करोड़ रुपये था।

बेस III नियमों के अनुसार लेंडर का कैपिटल एडिक्वेसी रेश्यो 17.86% रहा, जो पिछली तिमाही में 18.21% और एक साल पहले की तिमाही में 18.01% था। इस अवधि में CET 1 रेश्यो 16.07% रहा। दिसंबर 2023 तक प्रोविजन कवरेज रेश्यो 71 फीसदी पर स्थिर था। तीसरी तिमाही में नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.29 फीसदी रहा, जो पिछली सितंबर तिमाही की तुलना में फ्लैट है।

दिसंबर तिमाही में बैंक का बैलेंस सालाना आधार पर 10% बढ़कर 4.88 लाख करोड़ रुपये हो गया। डिपॉजिट 13% की वृद्धि के साथ 3.68 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि एडवांस 20% बढ़कर 3.27 लाख करोड़ रुपये हो गया।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।