आईफोन बनाने वाली ताइवान की कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) भारत में जल्द ही इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने जा रही है। इसे लेकर भारतीय प्रतिनिधिमंडल वर्तमान में ताइवान में है और कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर फॉक्सकॉन के अधिकारियों के साथ बातचीत कर रही है। यह जानकारी आज 17 जून को इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में दी गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय अधिकारी लिथियम, निकल, मैंगनीज और कोबाल्ट जैसे खनिजों के संभावित भंडार की खोज को लेकर भारत के प्रयासों के बारे में भी फॉक्सकॉन को अपडेट देंगे।