Get App

Unemployment Rate: सितंबर में एक साल के निचले स्तर पर आ गई बेरोजगारी दर, ग्रामीण इलाकों में भी घटी बेरोजगारी

भारत की बेरोजगारी दर सितंबर में एक साल के निचले स्तर पर आ गई। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने सोमवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि मॉनसून सीजन के दौरान कम बारिश के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी घटी है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के आंकड़ों से पता चलता है कि कुल बेरोजगारी दर पिछले महीने घटकर 7.09% हो गई, जो अगस्त में 8.10% थी

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 02, 2023 पर 6:23 PM
Unemployment Rate: सितंबर में एक साल के निचले स्तर पर आ गई बेरोजगारी दर, ग्रामीण इलाकों में भी घटी बेरोजगारी
ग्रामीण बेरोजगारी अगस्त में 7.11% से घटकर 6.20% हो गई

Unemployment Rate: भारत की बेरोजगारी दर सितंबर में एक साल के निचले स्तर पर आ गई। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने सोमवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि मॉनसून सीजन के दौरान कम बारिश के बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगारी घटी है। प्राइवेट रिसर्च फर्म सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के आंकड़ों से पता चलता है कि कुल बेरोजगारी दर पिछले महीने घटकर 7.09% हो गई, जो अगस्त में 8.10% थी। पिछले साल सितंबर के बाद से यह सबसे कम रीडिंग है।

वहीं ग्रामीण बेरोजगारी अगस्त में 7.11% से घटकर 6.20% हो गई। जबकि इसी अवधि में शहरी बेरोजगारी दर 10.09% से गिरकर 8.94% हो गई। भारत में इस साल पिछले 5 सालों की सबसे कमजोर मॉनसून बारिश दर्ज की गई। जून-सितंबर में बारिश लंबी अवधि के औसत से करीब 6% कम थी। फिर भी, देश में कृषि गतिविधियों पर इसका कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा।

भारत में प्रमुख त्यौहारी सीजन से पहले शहरी बेरोजगारी में भी गिरावट देखी गई। कंपनियां आम तौर पर नवंबर में दिवाली के त्योहार से पहले हायरिंग गतिविधियां बढ़ाती हैं। खासतौर से गिग सेक्टर और कॉन्ट्रैक्ट वाली नौकरियों के मामले में।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें