Get App

Direct Tax Collections: डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 23.5% का उछाल, FY24 में अबतक 8.65 लाख करोड़ पहुंचा आंकड़ा

भारत सरकार का मौजूदा वित्त वर्ष में अभी तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Net Direct Tax Collection) 8.65 लाख करोड़ रुपये रहा। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में हुए टैक्स कलेक्शन के मुकाबले करीब 23.5 फीसदी अधिक है। वित्त मंत्रालय ने सोमवार 18 सितंबर को यह जानकारी दी

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 18, 2023 पर 4:51 PM
Direct Tax Collections: डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 23.5% का उछाल, FY24 में अबतक 8.65 लाख करोड़ पहुंचा आंकड़ा
एडवांस टैक्स कलेक्शन इस वित्त वर्ष में अभी तक 3.1 लाख करोड़ रुपये रहा है

भारत सरकार का मौजूदा वित्त वर्ष में अभी तक (1 अप्रैल से 16 सितंबर 2023 तक) नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Net Direct Tax Collection) 8,65,117 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में हुए 7,00,416 करोड़ रुपये टैक्स कलेक्शन के मुकाबले करीब 23.5 फीसदी अधिक है। वित्त मंत्रालय ने सोमवार 18 सितंबर को यह जानकारी दी। आंकड़ों के मुताबिक, भारत सरकार का मौजूदा वित्त वर्ष में ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन भी अभी तक 18.29 फीसदी रहा है।

सरकार ने बताया कि 1 अप्रैल से 16 सितंबर 2023 तक ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 9,87,061 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल साल इसी अवधि में 8,34,469 करोड़ रुपये रहा था। बता दें कि टैक्सपेयर्स को रिफंड करने से पहले के आंकड़े को ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन कहते हैं।

वहीं एडवांस टैक्स कलेक्शन इस वित्त वर्ष में अभी तक 3,55,481 करोड़ रुपये रहा है, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में रहे 2,94,433 करोड़ रुपये से करीब 20.73 फीसदी अधिक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें