भारत सरकार का मौजूदा वित्त वर्ष में अभी तक (1 अप्रैल से 16 सितंबर 2023 तक) नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Net Direct Tax Collection) 8,65,117 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में हुए 7,00,416 करोड़ रुपये टैक्स कलेक्शन के मुकाबले करीब 23.5 फीसदी अधिक है। वित्त मंत्रालय ने सोमवार 18 सितंबर को यह जानकारी दी। आंकड़ों के मुताबिक, भारत सरकार का मौजूदा वित्त वर्ष में ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन भी अभी तक 18.29 फीसदी रहा है।