Direct Tax Collections: डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 23.5% का उछाल, FY24 में अबतक 8.65 लाख करोड़ पहुंचा आंकड़ा

भारत सरकार का मौजूदा वित्त वर्ष में अभी तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Net Direct Tax Collection) 8.65 लाख करोड़ रुपये रहा। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में हुए टैक्स कलेक्शन के मुकाबले करीब 23.5 फीसदी अधिक है। वित्त मंत्रालय ने सोमवार 18 सितंबर को यह जानकारी दी

अपडेटेड Sep 18, 2023 पर 4:51 PM
Story continues below Advertisement
एडवांस टैक्स कलेक्शन इस वित्त वर्ष में अभी तक 3.1 लाख करोड़ रुपये रहा है

भारत सरकार का मौजूदा वित्त वर्ष में अभी तक (1 अप्रैल से 16 सितंबर 2023 तक) नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन (Net Direct Tax Collection) 8,65,117 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में हुए 7,00,416 करोड़ रुपये टैक्स कलेक्शन के मुकाबले करीब 23.5 फीसदी अधिक है। वित्त मंत्रालय ने सोमवार 18 सितंबर को यह जानकारी दी। आंकड़ों के मुताबिक, भारत सरकार का मौजूदा वित्त वर्ष में ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन भी अभी तक 18.29 फीसदी रहा है।

सरकार ने बताया कि 1 अप्रैल से 16 सितंबर 2023 तक ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 9,87,061 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल साल इसी अवधि में 8,34,469 करोड़ रुपये रहा था। बता दें कि टैक्सपेयर्स को रिफंड करने से पहले के आंकड़े को ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन कहते हैं।

वहीं एडवांस टैक्स कलेक्शन इस वित्त वर्ष में अभी तक 3,55,481 करोड़ रुपये रहा है, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में रहे 2,94,433 करोड़ रुपये से करीब 20.73 फीसदी अधिक है।


यह भी पढ़ें- L&T के बायबैक ऑफर ने भरा शेयरों में जोश, टेंडर करें या नहीं, एक्सपर्ट की ये है राय

सरकार ने बताया कि इस वित्त वर्ष में अभी तक कॉरपोरेट टैक्स और पर्सनल इनकम टैक्स दोनों में बढ़ोतरी देखी गई है। पर्सनल इनकम टैक्स में सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) को भी जोड़ा गया है। नेट कॉरपोरेट टैक्स कलेक्शन इस वित्त वर्ष में अभी तक 4,16,217 करोड़ रुपये रहा, जबकि नेट पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन अभी तक 4,47,291 करोड़ रुपये रहा है।

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (CBDT) ने एक बयान में कहा कि सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष में अभी तक यानी 16 सितंबर 2023 तक कुल 1,21,944 करोड़ रुपये का रिफंड भी जारी किया है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Sep 18, 2023 4:31 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।