Forex Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.53 अरब डॉलर बढ़कर 588.78 अरब डॉलर पर पहुंचा, जानें डिटेल्स

Forex Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 28 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में 4.53 अरब डॉलर बढ़कर 588.78 अरब डॉलर पहुंच गया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार 5 मई को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी। इससे पिछले सप्ताह में देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 2.164 अरब डॉलर घटकर 584.248 अरब डॉलर रहा था

अपडेटेड May 05, 2023 पर 8:17 PM
Story continues below Advertisement
IMF के पास रखा देश का करेंसी रिजर्व 40 लाख डॉलर घटकर 5.172 अरब डॉलर रह गया

Forex Reserves: देश का विदेशी मुद्रा भंडार 28 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में 4.53 अरब डॉलर बढ़कर 588.78 अरब डॉलर पहुंच गया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार 5 मई को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी। इससे पिछले सप्ताह में देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 2.164 अरब डॉलर घटकर 584.248 अरब डॉलर रहा था। भारत के विदेशी मुद्रा भंडार का अबतक का सबसे उच्च स्तर 645 अरब डॉलर रहा है, जो इसके अक्टूबर 2021 में छूआ था। हालांकि ग्लोबल उथल-पुथल से पैदा हुए दबावों के बीच अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रूपये में गिरावट को रोकने के लिए विदेशी मुद्रा भंडार का इस्तेमाल किया था, जिससे इसमें गिरावट आई।

विदेशी मुद्रा भंडार में सबसे अधिक हिस्सा फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA) का होता है। RBI ने बताया कि 28 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में देश का फॉरेन करेंसी एसेट्स 5 अरब डॉलर बढ़कर 519.485 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

बता दें कि फॉरेन करेंसी एसेट्स की वैल्यू अमेरिकी डॉलर में नोट की जाती है। इसके तहत यूरो, पाउंड और येन जैसे गैर-अमेरिकी देशों की करेंसी आती है। डॉलर के मुकाबले इन देशों की करेंसी में आए उतार-चढ़ाव से FCA की वैल्यू पर भी असर पड़ता है।


यह भी पढ़ें- Gold Price Today: 62,000 रुपये के स्तर को छूने को तैयार सोना, जानिए आज कितने चढ़े दाम

देश का गोल्ड रिजर्व 49.4 करोड़ डॉलर घटा

रिजर्व बैंक ने बताया कि 28 अप्रैल को समाप्त हुए हफ्ते में देश का गोल्ड रिजर्व करीब 49.4 करोड़ डॉलर घटकर 45.657 अरब डॉलर रह गया। आंकड़ों के मुताबिक, हालांकि स्पेशल ड्राइंग राइट्स (SDR) 3.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.466 अरब डॉलर हो गया।

इसके अलावा इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) के पास रखा देश का करेंसी रिजर्व 28 अप्रैल को समाप्त हुए हफ्ते में 40 लाख डॉलर घटकर 5.172 अरब डॉलर रह गया।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: May 05, 2023 8:17 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।