Core Sectors Growth: देश के आठ सबसे प्रमुख बुनियादी क्षेत्रों का उत्पादन फरवरी महीने में 6% की दर से बढ़ा। क्रूड ऑयल को छोड़कर बाकी सातों सेक्टर्स के उत्पादन में फरवरी में सकारात्मक ग्रोथ दर्ज की गई। शुक्रवार 31 मार्च को जारी एक सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। इससे पहले जनवरी में इन 8 प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर्स की ग्रोथ 7.8% रही थी, जो पिछले 4 महीनों का उच्च स्तर था। वहीं पिछले साल फरवरी में 8 कोर सेक्टर्स की ग्रोथ 5.9% रही थी।