Credit Cards

Core Sectors: इकोनॉमी के मोर्च पर अच्छी खबर, देश के 8 सबसे प्रमुख सेक्टर्स का उत्पादन फरवरी में 6% बढ़ा

Core Sectors Growth: देश के आठ सबसे प्रमुख बुनियादी क्षेत्रों का उत्पादन फरवरी महीने में 6% की दर से बढ़ा। क्रूज ऑयल को छोड़कर बाकी सातों सेक्टर्स के उत्पादन में फरवरी में सकारात्मक ग्रोथ दर्ज की गई। शुक्रवार 31 मार्च को जारी एक सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है

अपडेटेड Mar 31, 2023 पर 5:49 PM
Story continues below Advertisement
जनवरी 2023 में इन 8 प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर्स की ग्रोथ 7.8% रही थी

Core Sectors Growth: देश के आठ सबसे प्रमुख बुनियादी क्षेत्रों का उत्पादन फरवरी महीने में 6% की दर से बढ़ा। क्रूड ऑयल को छोड़कर बाकी सातों सेक्टर्स के उत्पादन में फरवरी में सकारात्मक ग्रोथ दर्ज की गई। शुक्रवार 31 मार्च को जारी एक सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। इससे पहले जनवरी में इन 8 प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर्स की ग्रोथ 7.8% रही थी, जो पिछले 4 महीनों का उच्च स्तर था। वहीं पिछले साल फरवरी में 8 कोर सेक्टर्स की ग्रोथ 5.9% रही थी।

फरवरी में जिन कोर सेक्टर्स का उत्पादन सालाना आधार पर बढ़ा है, उनमें कोयला, बिजली, सीमेंट, स्टील, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स और नैचुरल गैस शामिल हैं। वहीं क्रूड ऑयल के उत्पादन में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 4.9 फीसदी की गिरावट देखी गई।

मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों यानी अप्रैल-फरवरी 2022-23 के दौरान आठों कोर सेक्टर्स के इंडेक्स में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले कुल 7.8% की ग्रोथ दर्ज की गई।


यह भी पढ़ें- RIL Shares: रिलायंस इंडस्ट्रीज में तेजी से ऊपर चढ़ा निफ्टी, कंपनी ने जियो फाइनेंशियल के डीमर्जर के लिए उठाया बड़ा कदम

कोर सेक्टर्स में ग्रोथ से इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) के आंकड़े भी बेहतर रहने के अनुमान हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि IIP में इन आठों प्रमुख बुनियादी क्षेत्रों का कुल वेटेज करीब 40.27 फीसदी है।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।