Core Sectors Growth: देश के आठ सबसे प्रमुख बुनियादी क्षेत्रों का उत्पादन फरवरी महीने में 6% की दर से बढ़ा। क्रूड ऑयल को छोड़कर बाकी सातों सेक्टर्स के उत्पादन में फरवरी में सकारात्मक ग्रोथ दर्ज की गई। शुक्रवार 31 मार्च को जारी एक सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। इससे पहले जनवरी में इन 8 प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर्स की ग्रोथ 7.8% रही थी, जो पिछले 4 महीनों का उच्च स्तर था। वहीं पिछले साल फरवरी में 8 कोर सेक्टर्स की ग्रोथ 5.9% रही थी।
फरवरी में जिन कोर सेक्टर्स का उत्पादन सालाना आधार पर बढ़ा है, उनमें कोयला, बिजली, सीमेंट, स्टील, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स और नैचुरल गैस शामिल हैं। वहीं क्रूड ऑयल के उत्पादन में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 4.9 फीसदी की गिरावट देखी गई।
मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों यानी अप्रैल-फरवरी 2022-23 के दौरान आठों कोर सेक्टर्स के इंडेक्स में पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले कुल 7.8% की ग्रोथ दर्ज की गई।
कोर सेक्टर्स में ग्रोथ से इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) के आंकड़े भी बेहतर रहने के अनुमान हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि IIP में इन आठों प्रमुख बुनियादी क्षेत्रों का कुल वेटेज करीब 40.27 फीसदी है।