अर्थव्यवस्था के मोर्च पर झटका, जनवरी में 15 महीने के निचले स्तर पर आई कोर सेक्टर की ग्रोथ

Core Sector Growth: देश के 8 सबसे प्रमुख सेक्टर्स की ग्रोथ जनवरी में घटकर 3.6 फीसदी रही। यह इसका पिछले 15 महीनों का सबसे निचला स्तर है। इससे पहले दिसंबर 2023 में कोर सेक्टर्स की ग्रोथ 4.9 फीसदी (संशोधित) रही थी। कॉमर्स मिनिस्ट्री ने गुरुवार 29 फरवरी को जारी एक आंकड़ों में ये जानकारी दी

अपडेटेड Feb 29, 2024 पर 6:02 PM
Story continues below Advertisement
Core Sector Growth: दिसंबर 2023 में कोर सेक्टर्स की ग्रोथ 4.9 फीसदी (संशोधित) रही थी

Core Sector Growth: देश के 8 सबसे प्रमुख सेक्टर्स की ग्रोथ जनवरी में घटकर 3.6 फीसदी रही। यह इसका पिछले 15 महीनों का सबसे निचला स्तर है। इससे पहले दिसंबर 2023 में कोर सेक्टर्स की ग्रोथ 4.9 फीसदी (संशोधित) रही थी। कॉमर्स मिनिस्ट्री ने गुरुवार 29 फरवरी को जारी एक आंकड़ों में ये जानकारी दी। देश के 8 सबसे अहम सेक्टर्स में- कोल, क्रूड ऑयल, स्टील, सीमेंट, इलेक्ट्रिसिटी, फर्टिलाइजर्स, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स और नैचुरल गैस हैं।

दिसंबर 2023 में कोर सेक्टर की ग्रोथ पहले 3.8 फीसदी रहने का अनुमान बताया गया था। हालांकि कॉमर्स मिनिस्ट्री ने 29 फरवरी को इस आंकड़े को संशोधित कर 4.9 फीसदी कर दिया। वहीं एक साल पहले जनवरी 2023 में आठ प्रमुख क्षेत्रों का उत्पादन 9.7 प्रतिशत बढ़ा था।

मौजूदा वित्त वर्ष में अबतक (अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 तक) देश के 8 सबसे प्रमुख सेक्टर्स का उत्पादन सालाना आधार पर 7.7 प्रतिशत अधिक बढ़ा, जो पिछले साल इसी अवधि में 8.3 प्रतिशत था।


पिछले एक साल में देश की कोर सेक्टर्स ग्रोथ कैसी रही है, इसे आप नीचे दिए गए चार्ट में देख सकते हैं-

Apr 2023-Jan 2024 core sector growth graphic

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनावों से पहले GDP ने दिखाया दम, दिसंबर तिमाही में GDP ग्रोथ बढ़कर 8.4% रही

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 29, 2024 5:53 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।