दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल (Mukul Agarwal) ने हाल ही में राइट वॉटर सॉल्यूशंस में निवेश किया है। यह कंपनी सस्टेनेबल क्लीन वॉटर सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। कंपनी ने 10 फरवरी को 32.5 करोड़ रुपये जुटाकर सीरीज-बी फंडिंग राउंड का दूसरा और फाइनल पार्ट पूरा किया। SME और स्मॉल-कैप कंपनियों के लिए अपने प्रेफरेंस के लिए जाने जाने वाले गुणवंत वैद ने भी फंडिंग राउंड में भाग लिया। इससे पहले राइट वॉटर सॉल्यूशंस ने वॉटर एक्सेस एक्सेलेरेशन फंड (W2AF) से सीरीज-बी फंडिंग राउंड के पहले पार्ट में 75 लाख यूरो जुटाए थे। हालिया फंडिंग से राइट वॉटर की कुल पूंजी 100 करोड़ रुपये हो गई है।