Get App

Mukul Agarwal ने क्लीन वॉटर सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी में लगाया दांव, जानिए डिटेल

राइट वॉटर सॉल्यूशंस इनोवेटिव और सस्टेनेबल क्लीन वॉटर सॉल्यूशन प्रदान करता है। कंपनी का मकसद वॉटर ट्रीटमेंट, वेस्टवॉटर मैनेजमेंट, सोलर पंपिंग और IoT एप्लिकेशन में प्रोजेक्ट्स के अपने डायवर्स पोर्टफोलियो के माध्यम से सेफ ड्रिंकिंग वॉटर तक पहुंच के अंतर को खत्म करना है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Feb 11, 2024 पर 2:53 PM
Mukul Agarwal ने क्लीन वॉटर सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनी में लगाया दांव, जानिए डिटेल
दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल ने हाल ही में राइट वॉटर सॉल्यूशंस में निवेश किया है।

दिग्गज निवेशक मुकुल अग्रवाल (Mukul Agarwal) ने हाल ही में राइट वॉटर सॉल्यूशंस में निवेश किया है। यह कंपनी सस्टेनेबल क्लीन वॉटर सॉल्यूशन प्रोवाइड करती है। कंपनी ने 10 फरवरी को 32.5 करोड़ रुपये जुटाकर सीरीज-बी फंडिंग राउंड का दूसरा और फाइनल पार्ट पूरा किया। SME और स्मॉल-कैप कंपनियों के लिए अपने प्रेफरेंस के लिए जाने जाने वाले गुणवंत वैद ने भी फंडिंग राउंड में भाग लिया। इससे पहले राइट वॉटर सॉल्यूशंस ने वॉटर एक्सेस एक्सेलेरेशन फंड (W2AF) से सीरीज-बी फंडिंग राउंड के पहले पार्ट में 75 लाख यूरो जुटाए थे। हालिया फंडिंग से राइट वॉटर की कुल पूंजी 100 करोड़ रुपये हो गई है।

W2AF फ्रांस में रजिस्टर्ड दुनिया का पहला ड्रिंकिंग वॉटर-फोकस्ड प्राइवेट इक्विटी फंड है। कंपनी को डैनोन, बीएनपी पारिबा, यू.एस. इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (DFC), डेनिश डेवलपमेंट फाइनेंस संस्था आईएफयू, नॉरफंड, एक्वा फॉर ऑल और यू.एस. एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट जैसे निवेशकों का समर्थन प्राप्त है। इस फंड का मैनेजमेंट इंकोफिन, बेल्जियम द्वारा किया जाता है।

राइट वॉटर सॉल्यूशंस के बारे में

राइट वॉटर सॉल्यूशंस इनोवेटिव और सस्टेनेबल क्लीन वॉटर सॉल्यूशन प्रदान करता है। कंपनी का मकसद वॉटर ट्रीटमेंट, वेस्टवॉटर मैनेजमेंट, सोलर पंपिंग और IoT एप्लिकेशन में प्रोजेक्ट्स के अपने डायवर्स पोर्टफोलियो के माध्यम से सेफ ड्रिंकिंग वॉटर तक पहुंच के अंतर को खत्म करना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें