इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) ने पिछले तीन महीने में दूसरी बार 2023-24 के लिए भारत के जीडीपी ग्रोथ रेट (GDP Growth Rate) के अनुमान को बढ़ाया है। IMF की मंगलवार 10 अक्टूबर को जारी वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की जीडीपी ग्रोथ मौजूदा वित्त वर्ष में 6.3 फीसदी रह सकती है। यह इसके जुलाई के अंत में किए गए पिछले अनुमान से करीब 0.20 फीसदी अधिक है। इसके साथ ही IMF का अनुमान भारतीय रिजर्व बैंक की ओर किए गए 6.5 फीसदी के अनुमान के बेहद करीब आ गया है।