IIP Growth: देश का औद्योगिक उत्पादन अप्रैल में 4.2 फीसदी की दर से बढ़ा है। सोमवार 12 जून को सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। इससे पहले मार्च में औद्योगिक उत्पादन में 1.1 फीसदी की दर से बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जो इसका पिछला 5-महीनों का निचला स्तर था। हालांकि मार्च का आंकड़ा अब संशोधित होकर 1.7 फीसदी हो गया है। वहीं अप्रैल 2022 में औद्योगिक उत्पादन 6.7 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई थी। बता दें कि औद्योगिक उत्पादन को इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) के आधार पर मापा जाता है।