IIP Growth: देश का औद्योगिक उत्पादन अप्रैल में 4.2 फीसदी की दर से बढ़ा है। सोमवार 12 जून को सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। इससे पहले मार्च में औद्योगिक उत्पादन में 1.1 फीसदी की दर से बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जो इसका पिछला 5-महीनों का निचला स्तर था। हालांकि मार्च का आंकड़ा अब संशोधित होकर 1.7 फीसदी हो गया है। वहीं अप्रैल 2022 में औद्योगिक उत्पादन 6.7 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई थी। बता दें कि औद्योगिक उत्पादन को इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) के आधार पर मापा जाता है।
बेमौसम बारिश को देखते हुए अप्रैल में आऔद्योगिक उत्पादन में बढ़ोतरी थोड़ी सी हैरानी वाली रही, क्योंकि यह माइनिंग जैसे क्षेत्रों में उत्पादन गतिविधि को बाधित कर सकती थी। मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिस्टिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लीमेंटशन की ओर से जारी आंकड़ों मुताबिक, अप्रैल 2023 में माइनिंग सेक्टर का उत्पादन 5.1 प्रतिशत की दर से बढ़ा, जबकि मार्च में इसमें 6.8 प्रतिशत की गिरावट आई थी।
वहीं नए वित्त वर्ष के पहले महीने में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर्स में भी तेजी आई और इसमें 4.9 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की गई, जबकि मार्च में इसमें 1.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर्स के उत्पादन का IIP में तीन-चौथाई से अधिक वेटेज है।
दूसरी ओर बिजली उत्पादन में अप्रैल महीने के दौरान 1.1 प्रतिशत की गिरावट आई है।