IIP growth: आर्थिक मोर्चे पर एक अच्छी खबर है। देश का औघोगिक उत्पादन (India Industrial output) अक्टूबर में 11.7 फीसदी की दर से बढ़ा है। यह पिछले 16 महीनों का सबसे उच्च आंकड़ा है। सरकार ने मंगलवार 12 जनवरी को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी। औघोगिक उत्पादन को इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) के आधार पर मापा जाता है। इसलिए इसे IIP ग्रोथ भी कहते हैं। आंकड़ों के मुताबिक, मैन्युफैक्चरिंग, माइनिंग और इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर में सबसे अधिक उत्पादन दर बढ़ा है।