Get App

IIP growth: आर्थिक मोर्चे पर अच्छी खबर! अक्टूबर में 16 महीने के उच्च स्तर पर पहुंचा देश का औद्योगिक उत्पादन

IIP growth: आर्थिक मोर्चे पर एक अच्छी खबर है। देश का औघोगिक उत्पादन (India Industrial output) अक्टूबर में 11.7 फीसदी की दर से बढ़ा है। यह पिछले 16 महीनों का सबसे उच्च आंकड़ा है। सरकार ने मंगलवार 12 जनवरी को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी। औघोगिक उत्पादन को इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) के आधार पर मापा जाता है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 12, 2023 पर 6:26 PM
IIP growth: आर्थिक मोर्चे पर अच्छी खबर! अक्टूबर में 16 महीने के उच्च स्तर पर पहुंचा देश का औद्योगिक उत्पादन
IIP growth: सिंतबर महीने में देश का IIP ग्रोथ 5.8 फीसदी रहा था

IIP growth: आर्थिक मोर्चे पर एक अच्छी खबर है। देश का औघोगिक उत्पादन (India Industrial output) अक्टूबर में 11.7 फीसदी की दर से बढ़ा है। यह पिछले 16 महीनों का सबसे उच्च आंकड़ा है। सरकार ने मंगलवार 12 जनवरी को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी। औघोगिक उत्पादन को इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) के आधार पर मापा जाता है। इसलिए इसे IIP ग्रोथ भी कहते हैं। आंकड़ों के मुताबिक, मैन्युफैक्चरिंग, माइनिंग और इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर में सबसे अधिक उत्पादन दर बढ़ा है।

इससे पहले सिंतबर महीने में देश का IIP ग्रोथ 5.8 फीसदी रहा था, जो पिछले 3 महीने का निम्नतम स्तर था। वहीं अक्टूबर 2022 में देश का औद्योगिक उत्पादन में 4.1 फीसदी का संकुचन देखा गया था। मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 7 महीने, यानी अप्रैल-अक्टूबर अवधि के दौरान देश का औद्योगिक उत्पादन 5.3 फीसदी रहा है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों से पता चला है कि अक्टूबर 2023 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन 10.4 प्रतिशत बढ़ा। वहीं इस महीने माइनिंग उत्पादन 13.1 प्रतिशत बढ़ा। जबकि बिजली उत्पादन 20.4 प्रतिशत बढ़ा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें