IIP growth: आर्थिक मोर्चे पर अच्छी खबर! अक्टूबर में 16 महीने के उच्च स्तर पर पहुंचा देश का औद्योगिक उत्पादन

IIP growth: आर्थिक मोर्चे पर एक अच्छी खबर है। देश का औघोगिक उत्पादन (India Industrial output) अक्टूबर में 11.7 फीसदी की दर से बढ़ा है। यह पिछले 16 महीनों का सबसे उच्च आंकड़ा है। सरकार ने मंगलवार 12 जनवरी को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी। औघोगिक उत्पादन को इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) के आधार पर मापा जाता है

अपडेटेड Dec 12, 2023 पर 6:26 PM
Story continues below Advertisement
IIP growth: सिंतबर महीने में देश का IIP ग्रोथ 5.8 फीसदी रहा था

IIP growth: आर्थिक मोर्चे पर एक अच्छी खबर है। देश का औघोगिक उत्पादन (India Industrial output) अक्टूबर में 11.7 फीसदी की दर से बढ़ा है। यह पिछले 16 महीनों का सबसे उच्च आंकड़ा है। सरकार ने मंगलवार 12 जनवरी को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी। औघोगिक उत्पादन को इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) के आधार पर मापा जाता है। इसलिए इसे IIP ग्रोथ भी कहते हैं। आंकड़ों के मुताबिक, मैन्युफैक्चरिंग, माइनिंग और इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर में सबसे अधिक उत्पादन दर बढ़ा है।

इससे पहले सिंतबर महीने में देश का IIP ग्रोथ 5.8 फीसदी रहा था, जो पिछले 3 महीने का निम्नतम स्तर था। वहीं अक्टूबर 2022 में देश का औद्योगिक उत्पादन में 4.1 फीसदी का संकुचन देखा गया था। मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 7 महीने, यानी अप्रैल-अक्टूबर अवधि के दौरान देश का औद्योगिक उत्पादन 5.3 फीसदी रहा है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों से पता चला है कि अक्टूबर 2023 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन 10.4 प्रतिशत बढ़ा। वहीं इस महीने माइनिंग उत्पादन 13.1 प्रतिशत बढ़ा। जबकि बिजली उत्पादन 20.4 प्रतिशत बढ़ा।


यह भी पढ़ें- Share Market: मुनाफावसूली से 2 दिन बाद लुढ़का शेयर बाजार, निवेशकों के ₹1.29 लाख करोड़ डूबे

नवंबर में रिटेल महंगाई बढ़कर 5.5% पर पहुंची

नवंबर में महंगाई दर बढ़कर 5.55 पर्सेंट हो गई। सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अहम खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी और बेस इफेक्ट अनुकूल नहीं होने की वजह से महंगाई दर में बढ़ोतरी देखने को मिली। अक्टूबर में महंगाई दर 4.87 पर्सेंट थी। बहरहाल, महंगाई दर का हालिया आंकड़ा अर्थशास्त्रियों के अनुमानों से कम है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Dec 12, 2023 6:03 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।