July Industrial growth: देश का औद्योगिक उत्पादन (Industrial Output) जुलाई महीने में 5.7 प्रतिशत बढ़ा है। यह पिछले 5 महीनों का सबसे उच्च स्तर है। पिछले साल इसी महीने में औद्योगिक उत्पादन 2.2 प्रतिशत की दर से बढ़ा था। केंद्र सरकार ने मंगलवार 12 सितंबर को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी। औद्योगिक उत्पादन को इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (Index of Industrial Production) के आधार पर मापा जाता है, जिसे संक्षेप में आईआईपी (IIP) भी कहते हैं।
आंकड़ों के मुताबिक, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का उत्पादन जुलाई 2023 में 4.6 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं माइनिंग सेक्टर का उत्पादन 10.7 प्रतिशत और बिजली उत्पादन में आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
आंकड़ों के मुताबिक, मौजूदा वित्त वर्ष के पहले चार महीने यानी अप्रैल-जुलाई में औद्योगिक उत्पादन में 4.8 प्रतिशत की दर से बढ़ोतरी हुई हैं। यह पिछले साल इसी अवधि में रही 10.0 फीसदी की ग्रोथ से कम है। हालांकि पिछले साल अधिक ग्रोथ के पीछे एक बड़ी वजह लो बेस इफेक्ट था।