IDBI Bank Q3 Results : IDBI Bank ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक ने 1458.18 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। इस दौरान बैंक का मुनाफा एक साल पहले की समान अवधि में 927.27 करोड़ रुपये से 57.2 फीसदी बढ़ा है। दिसंबर तिमाही में मजबूत नतीजों का असर बैंक के शेयरों में भी देखने को मिल रहा है। इस समय यह स्टॉक करीब 8 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ 74.66 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में इसने 75.35 रुपये के अपने 52 वीक हाई को छू लिया।