Credit Cards

IDBI Bank Q3 Results : दिसंबर तिमाही में 57% बढ़ा नेट प्रॉफिट, एसेट क्वालिटी में सुधार

IDBI Bank Q3 Results : दिसंबर तिमाही में मजबूत नतीजों का असर बैंक के शेयरों में भी देखने को मिल रहा है। इस समय यह स्टॉक करीब 8 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ 74.66 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में इसने 75.35 रुपये के अपने 52 वीक हाई को छू लिया

अपडेटेड Jan 20, 2024 पर 2:37 PM
Story continues below Advertisement
IDBI Bank ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    IDBI Bank Q3 Results : IDBI Bank ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बैंक ने 1458.18 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। इस दौरान बैंक का मुनाफा एक साल पहले की समान अवधि में 927.27 करोड़ रुपये से 57.2 फीसदी बढ़ा है। दिसंबर तिमाही में मजबूत नतीजों का असर बैंक के शेयरों में भी देखने को मिल रहा है। इस समय यह स्टॉक करीब 8 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ 74.66 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, इंट्राडे में इसने 75.35 रुपये के अपने 52 वीक हाई को छू लिया।

    एसेट क्वालिटी में सुधार

    दिसंबर तिमाही में बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) 4.69 फीसदी रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में दर्ज 13.82 फीसदी से कम है। दूसरी ओर, तिमाही में नेट एनपीए सालाना आधार पर 1.08 फीसदी से सुधार के साथ 0.34 प्रतिशत हो गया।


    दिसंबर में समाप्त नौ महीनों में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर लगभग 60 फीसदी बढ़कर 4,006 करोड़ रुपये हो गया, और नेट इंटरेस्ट मार्जिन 29 फीसदी बढ़कर 10,499 करोड़ रुपये हो गई।

    कैसे रहे तिमाही नतीजे

    नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) यानी अर्जित ब्याज और खर्च किए गए ब्याज के बीच का अंतर दिसंबर तिमाही में 17.4% बढ़कर 3,434.60 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही में प्रोविजन में काफी गिरावट आई, जिससे नेट इनकम में बढ़ोतरी को मदद मिली। तिमाही में प्रोविजन और कंटीजेंसी 320 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले यह 784.3 करोड़ रुपये था। प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालना 13 फीसदी से अधिक बढ़कर 2,326.50 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही में नेट इंटरेस्ट मार्जिन एक साल पहले के 4.59% और एक तिमाही पहले के 4.33% से बढ़कर 4.72% हो गया।

    बेसल III के अनुसार, बैंक का कैपिटल एडेक्वेसी रेश्यो दिसंबर के अंत तक 20.32% रहा, जबकि एक साल पहले यह 20.14% था, CET 1 रेश्यो 18.04% था। कॉर्पोरेट/होलसेल बैंकिंग बिजनेस सालाना 30 फीसदी से अधिक बढ़कर 1,929 करोड़ रुपये हो गया, जबकि रिटेल बैंकिंग में 18 फीसदी की वृद्धि देखी गई और यह 7598 करोड़ रुपये हो गया। दिसंबर के अंत तक कुल एडवांस 1.75 लाख करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 1.48 लाख करोड़ रुपये था।

     

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।