ICICI Bank की पूर्व CEO चंदा कोचर और अन्य के खिलाफ CBI के आरोप पत्र में कई खुलासे हुए हैं। वीडियोकॉन ग्रुप (Videocon Group) के फाउंडर वेणुगोपाल धूत ने एक फ्लैट को लेकर बहस के दौरान ICICI Bank की पूर्व CEO और MD चंदा कोचर के पति दीपक कोचर से कहा था कि वह जेल में ”इंद्राणी मुखर्जी के साथ कमरा साझा करेंगी।” ICICI बैंक के कथित 3250 करोड़ रुपये के ऋण धोखाधड़ी मामले में सीबीआई के आरोपपत्र में यह बात कही गई है। बता दें कि अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी अगस्त 2015 में गिरफ्तारी हुईं थीं और उसके बाद छह साल से अधिक समय तक भायखला जेल में बंद थीं। उन्हें मई 2022 में उच्चतम न्यायालय ने जमानत दी थी।