Get App

ICICI Bank-Videocon : धूत ने चंदा कोचर के पति से कहा, वह जेल में इंद्राणी के साथ कमरा साझा करेंगी, आरोप पत्र में कई खुलासे

वीडियोकॉन ग्रुप (Videocon Group) के फाउंडर वेणुगोपाल धूत ने एक फ्लैट को लेकर बहस के दौरान ICICI Bank की पूर्व CEO और MD चंदा कोचर के पति दीपक कोचर से कहा था कि वह जेल में ”इंद्राणी मुखर्जी के साथ कमरा साझा करेंगी

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Aug 06, 2023 पर 9:04 PM
ICICI Bank-Videocon : धूत ने चंदा कोचर के पति से कहा, वह जेल में इंद्राणी के साथ कमरा साझा करेंगी, आरोप पत्र में कई खुलासे
ICICI Bank की पूर्व CEO चंदा कोचर और अन्य के खिलाफ CBI के आरोप पत्र में कई खुलासे हुए हैं।

ICICI Bank की पूर्व CEO चंदा कोचर और अन्य के खिलाफ CBI के आरोप पत्र में कई खुलासे हुए हैं। वीडियोकॉन ग्रुप (Videocon Group) के फाउंडर वेणुगोपाल धूत ने एक फ्लैट को लेकर बहस के दौरान ICICI Bank की पूर्व CEO और MD चंदा कोचर के पति दीपक कोचर से कहा था कि वह जेल में ”इंद्राणी मुखर्जी के साथ कमरा साझा करेंगी।” ICICI बैंक के कथित 3250 करोड़ रुपये के ऋण धोखाधड़ी मामले में सीबीआई के आरोपपत्र में यह बात कही गई है। बता दें कि अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी अगस्त 2015 में गिरफ्तारी हुईं थीं और उसके बाद छह साल से अधिक समय तक भायखला जेल में बंद थीं। उन्हें मई 2022 में उच्चतम न्यायालय ने जमानत दी थी।

आरोपपत्र में हुए ये खुलासे

आरोपपत्र के अनुसार यह बात सुनकर दीपक कोचर बहुत गुस्सा हो गए और उन्होंने धूत से कहा कि उनकी सलाह मानें या फिर वह उन्हें "बर्बाद" कर देंगे। एक गवाह के बयान का हवाला देते हुए यह बात कही गई है। कोचर मामले में 10,000 से अधिक पन्नों का आरोपपत्र हाल ही में यहां एक विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष दायर किया गया। पिछले साल दिसंबर में गिरफ्तार कोचर और धूत फिलहाल जमानत पर हैं।

एक गवाह के बयान के मुताबिक धूत और दीपक कोचर के बीच यहां चर्चगेट इलाके में सीसीआई चैंबर्स में एक फ्लैट को लेकर झगड़ा हुआ था। गवाह ने बयान में कहा कि धूत ने दीपक कोचर को बताया कि उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक होम फाइनेंस लिमिटेड को 5.38 करोड़ रुपये का भुगतान किया है और फ्लैट का मालिकाना हक विवाद से मुक्त कराया है और यह उनका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें