सितंबर में खत्म तिमाही (September Quarter) में फाइनेंशियल और बैंकिंग सेक्टर (Financial and Banking Sectors) की कंपनियां प्रॉफिट कमाने के मामले में सबसे आगे रहीं। दूसरे सेक्टर खासकर कंज्यूमर स्टेपल्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनियां अब भी कमजोर दिख रही हैं। इससे पता चलता है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था (Rural Economy) अब भी कोरोना की महामारी से पूरी तरह से नहीं उबर सकी है। कंज्यूमर से जुड़ी कंपनियां इकोनॉमी की सेहत (Condition of Economy) के बारे में बताती हैं।