आईटी कंपनी HCLTech (HCL Technologies) ने अपने कर्मचारियों को सप्ताह में तीन दिन ऑफिस आने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर उन्हें 19 फरवरी से कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। एचसीएल टेक भारत की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। अन्य प्रमुख आईटी कंपनियों की बात करें तो टीसीएस ने अपने कर्मचारियों के लिए सप्ताह में 5 दिन, इंफोसिस ने महीने में 10 दिन और विप्रो ने सप्ताह में 3 दिन ऑफिस से काम करना अनिवार्य कर दिया है।