Artemis Hospital बढ़ाएगी अपनी क्षमता, मौजूदा वित्त वर्ष में 800 बिस्तर तक पहुंचने का है प्लान

कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक क्षमता 800 बिस्तरों तक बढ़ाना चाहती है। गुरुग्राम स्थित हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइडर के पास वर्तमान में 500 बिस्तरों से अधिक की क्षमता है। विस्तार योजना के तहत कंपनी ने यहां सेक्टर 82 में अपना नया हेल्थकेयर वेंचर आर्टेमिस लाइट शुरू किया है

अपडेटेड Dec 02, 2023 पर 6:58 PM
Story continues below Advertisement
आर्टेमिस हॉस्पिटल (Artemis Hospital) ने अपनी बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने की योजना बनाई है।

मल्टी-स्पेशियलिटी हेल्थ केयर सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी आर्टेमिस हॉस्पिटल (Artemis Hospital) ने अपनी बिस्तरों की क्षमता बढ़ाने की योजना बनाई है। एक सीनियर अधिकारी ने शनिवार को कहा कि कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक क्षमता 800 बिस्तरों तक बढ़ाना चाहती है। गुरुग्राम स्थित हेल्थकेयर सर्विस प्रोवाइडर के पास वर्तमान में 500 बिस्तरों से अधिक की क्षमता है।

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर का बयान

आर्टेमिस हॉस्पिटल की मैनेजिंग डायरेक्टर देवलीना चक्रवर्ती ने कहा, "हम वित्त वर्ष 2023-24 के अंत तक गुरुग्राम में अस्पताल की क्षमता को लगभग 800 बिस्तरों वाला बनाने का लक्ष्य बना रहे हैं।” विस्तार योजना के तहत कंपनी ने यहां सेक्टर 82 में अपना नया हेल्थकेयर वेंचर आर्टेमिस लाइट शुरू किया है। आर्टेमिस लाइट 27 बिस्तरों वाला मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल है, जहां एडवांस मेडिकल इन्फ्रॉस्ट्रक्चर उपलब्ध हैं।


कई तरह की सर्विस देती है कंपनी

अस्पताल कई विभागों में हेल्थकेयर सर्विस की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है, जिसमें गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, जनरल मेडिसिन, ऑन्कोलॉजी, न्यूरोलॉजी, और "डैफोडिल्स बाय आर्टेमिस" के तहत संचालित एक स्पेशलाइज्ड मदर एंड चाइल्ड केयर यूनिट शामिल हैं।

चक्रवर्ती ने कहा कि यह सुविधा नए गुरुग्राम और पड़ोसी मानेसर क्षेत्रों में पर्सनलाइज्ड हेल्थ केयर सर्विसेज प्रदान करने की दिशा में एक अहम कदम है। मानेसर का अस्पताल एक हेल्थकेयर सर्विस से कहीं बढ़कर है। एमडी ने कहा कि यह स्थानीय स्वास्थ्य की आधारशिला है, जो ट्रस्ट, एक्सेसिबिलिटी और पर्सनलाइज्ड केयर की भावना को बढ़ावा देता है।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Dec 02, 2023 6:58 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।