Get App

दुनिया के सबसे बड़े बिटकॉइन ट्रस्ट Grayscale Investments के चेयरमैन बैरी सिलबर्ट ने दिया इस्तीफा

47 वर्षीय सिल्बर्ट की जगह DCG के मुख्य वित्तीय अधिकारी मार्क शिफके लेंगे। DCG में ऑपरेशंस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मैथ्यू कुमेल और ग्रेस्केल के CFO एडवर्ड मैक्गी भी बोर्ड में शामिल हो रहे हैं। DCG अपनी पूर्व इकाई जेनेसिस ग्लोबल कैपिटल और जेमिनी ट्रस्ट कंपनी के एक लेंडिंग प्रोग्राम को लेकर अमेरिकी रेगुलेटर्स की ओर से मुकदमों का सामना कर रहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 27, 2023 पर 4:03 PM
दुनिया के सबसे बड़े बिटकॉइन ट्रस्ट Grayscale Investments के चेयरमैन बैरी सिलबर्ट ने दिया इस्तीफा
ग्रेस्केल ने बोर्ड में 1 जनवरी से होने जा रहे बदलाव का कोई कारण नहीं बताया है।

क्रिप्टोकरेंसी-ट्रस्ट मैनेजर ग्रेस्केल इन्वेस्टमेंट्स (Grayscale Investments) के चेयरमैन बैरी सिलबर्ट (Barry Silbert) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह जानकारी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट से सामने आई है। ग्रेस्केल इन्वेस्टमेंट्स को दुनिया के सबसे बड़े बिटकॉइन ट्रस्ट के तौर पर जाना जाता है। सिल्बर्ट, ग्रेस्केल इन्वेस्टमेंट्स की पेरेंट कंपनी डिजिटल करेंसी ग्रुप (DCG) के चीफ एग्जीक्यूटिव और फाउंडर हैं। डिजिटल करेंसी ग्रुप, क्रिप्टो मार्केट में 2022 में आई मंदी के चलते कई विवादों में उलझा हुआ है। 47 वर्षीय सिल्बर्ट की जगह DCG के मुख्य वित्तीय अधिकारी मार्क शिफके लेंगे।

DCG के प्रेसिडेंट मार्क मर्फी ने भी ग्रेस्केल बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन में दाखिल एक फाइलिंग के अनुसार, ग्रेस्केल ने बोर्ड में 1 जनवरी से होने जा रहे बदलाव का कोई कारण नहीं बताया है। DCG में ऑपरेशंस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मैथ्यू कुमेल और ग्रेस्केल के CFO एडवर्ड मैक्गी भी बोर्ड में शामिल हो रहे हैं। ग्रेस्केल के सीईओ, माइकल सोनेंशिन बोर्ड में बने रहेंगे।

बिटकॉइन ETF पर 10 जनवरी तक फैसला

बता दें कि अमेरिका में कैथी वुड के ARK Investment Management LLC और 21Shares ने स्पॉट बिटकॉइन ईटीएफ (एक्सचेंज ट्रेडेड फंड) के लिए एप्लीकेशन फाइल की है। इस एप्लीकेशन को मंजूरी दी जाए या नहीं, यह तय करने के लिए यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के लिए डेडलाइन 10 जनवरी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें