क्रिप्टोकरेंसी-ट्रस्ट मैनेजर ग्रेस्केल इन्वेस्टमेंट्स (Grayscale Investments) के चेयरमैन बैरी सिलबर्ट (Barry Silbert) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह जानकारी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट से सामने आई है। ग्रेस्केल इन्वेस्टमेंट्स को दुनिया के सबसे बड़े बिटकॉइन ट्रस्ट के तौर पर जाना जाता है। सिल्बर्ट, ग्रेस्केल इन्वेस्टमेंट्स की पेरेंट कंपनी डिजिटल करेंसी ग्रुप (DCG) के चीफ एग्जीक्यूटिव और फाउंडर हैं। डिजिटल करेंसी ग्रुप, क्रिप्टो मार्केट में 2022 में आई मंदी के चलते कई विवादों में उलझा हुआ है। 47 वर्षीय सिल्बर्ट की जगह DCG के मुख्य वित्तीय अधिकारी मार्क शिफके लेंगे।