Get App

फार्मा सेक्टर के लिए सरकार ला सकती है नई PLI स्कीम, चीन से बिजनेस छीनने की तैयारी

सरकार फार्मास्युटिकल सेक्टर के लिए एक नई प्रोडक्शन-लिंक्ड इनसेंटिव (PLI) स्कीम शुरू करने पर विचार कर रही है। इसका उद्देश्य एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडेंट्स (API) के निर्माण से जुड़े अहम केमिकल्स के देश में उत्पादन उत्पादन को बढ़ावा देना और चीन पर निर्भरता को कम करना है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Feb 19, 2024 पर 2:03 PM
फार्मा सेक्टर के लिए सरकार ला सकती है नई PLI स्कीम, चीन से बिजनेस छीनने की तैयारी
नई पीएलआई स्कीम चुनाव बाद अगले केंद्रीय बजट का हिस्सा हो सकती है

फार्मास्युटिकल सेक्टर के लिए सरकार एक नई प्रोडक्शन-लिंक्ड इनसेंटिव (PLI) स्कीम शुरू करने पर विचार कर रही है। इसका उद्देश्य एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडेंट्स (API) के निर्माण से जुड़े अहम केमिकल्स के देश में उत्पादन को बढ़ावा देना है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि API के मामले में भारतीय कंपनियों की चीन पर निर्भरता को कम करना उद्देश्य से इस स्कीम पर विचार हो रहा है। मामले से वाकिफ एक व्यक्ति ने मनीकंट्रोल को बताया, “मौजूदा PLI स्कीम में फार्मा सेक्टर की पूरी वैल्यू चेन शामिल नहीं, है जिसके कारण दवाओं को बनाने में इस्तेमाल होने वाले ये केमिकल्स अभी भी चीन से थोक में आयात किए जाते हैं।”

उन्होंने कहा, ''नई पीएलआई स्कीम नई सरकार के गठन के बाद ही आ सकती है और अगले केंद्रीय बजट का हिस्सा हो सकती है।''

रेटिंग एजेंसी केयरएज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के कुल फार्मा आयात में चीन का हिस्सा करीब 55-66 प्रतिशत है और आने वाले सालों में भी इसके ऊंचे स्तर पर बने रहने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें