Alphabet Lay Off : Google की पेरेंट कंपनी ने किया छंटनी का ऐलान, सैंकड़ों कर्मचारियों की गई जॉब

Alphabet Lay Off: दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी ने अपनी हायरिंग की रफ्तार को भी कम करने का फैसला किया है। अल्फाबेट इस तिमाही में कर्मचारियों की छंटनी करने वाली पहली बड़ी टेक कंपनी है। इसके पहले मेटा, माइक्रोसॉफ्ट और एमेजॉन जैसी कंपनियों ने 2023 की शुरुआत में आक्रामक रूप से छंटनी की थी

अपडेटेड Sep 14, 2023 पर 2:32 PM
Story continues below Advertisement
Google की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet) ने छंटनी का ऐलान किया है।

Alphabet Lay Off:  Google की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट ने छंटनी का ऐलान किया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपनी ग्लोबल रिक्रुटिंग टीम से सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जा रही है। दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी ने अपनी हायरिंग की रफ्तार को भी कम करने का फैसला किया है। कैलिफोर्निया स्थित अल्फाबेट इस तिमाही में कर्मचारियों की छंटनी करने वाली पहली बड़ी टेक कंपनी है। इसके पहले मेटा, माइक्रोसॉफ्ट और एमेजॉन जैसी कंपनियों ने 2023 की शुरुआत में आक्रामक रूप से छंटनी की थी। इसकी बड़ी वजह मंदी की आशंका थी।

Google का बयान

Google की प्रवक्ता कर्टेने मेनसिनी ने इस छंटनी को लेकर कहा है कि कंपनी को अब कम लोगों की जरूरत है, ऐसे मे रिक्रूटिंग टीम का साइज कम करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने आगे कहा, "हम टॉप इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी स्किल्स में इन्वेस्टमेंट करना जारी रखे हैं और अपनी ओवरऑल हाइरिंग की रफ्तार कम कर रहे हैं।" एंप्लॉयमेंट फर्म चैलेंजर की एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में ग्रे & क्रिसमस जॉब में कटौती अगस्त में जुलाई से तीन गुना से अधिक और एक साल पहले की अवधि की तुलना में लगभग चार गुना बढ़ गई।


इन टेक कंपनियों ने की बड़े पैमाने पर छंटनी

अल्फाबेट ने जनवरी में रिक्रुटमेंट और इंजीनियरिंग सहित कई टीमों में करीब 12000 कर्मचारियों की छंटनी की। यह दुनिया भर में कंपनी के वर्कफोर्स का करीब 6 फीसदी है। इसके अलावा, एमेजॉन ने 18,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का ऐलान किया। इसके कुछ हफ्तों बाद माइक्रोसॉफ्ट ने भी 10,000 पदों में कटौती की घोषणा की।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Sep 14, 2023 2:32 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।