Google : AI खा सकता है कर्मचारियों की नौकरी, 30000 एम्प्लॉयीज की छंटनी की आशंका

द इंफॉर्मेशन की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक Google अपनी बिजनेस प्रक्रियाओं के कई पहलुओं में AI को इंटीग्रेट करने की तैयारी में है। इसके चलते कंपनी अपने वर्कफोर्स में भारी कटौती का फैसला ले सकती है। इससे करीब 30,000 कर्मचारियों के प्रभावित होने की आशंका है

अपडेटेड Dec 28, 2023 पर 9:54 PM
Story continues below Advertisement
गूगल (Google) एक बार फिर छंटनी कर सकती है।

दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) एक बार फिर छंटनी कर सकती है। इस बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के चलते करीब 30000 कर्मचारियों की नौकरी जाने की आशंका जताई जा रही है। Google लगातार अपने AI मॉडल को आगे बढ़ाने में लगा हुआ है। हालिया संकेत बताते हैं कि कंपनी न केवल एक्सटर्नल एप्लिकेशन के लिए AI डेवलपमेंट पर फोकस कर रही है, बल्कि अपने ऑपरेशनल स्ट्रक्चर में एक अहम बदलाव पर भी विचार कर रही है।

क्या है Google का प्लान

द इंफॉर्मेशन की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक Google अपनी बिजनेस प्रक्रियाओं के कई पहलुओं में AI को इंटीग्रेट करने की तैयारी में है। इसके चलते कंपनी अपने वर्कफोर्स में भारी कटौती का फैसला ले सकती है। इससे करीब 30,000 कर्मचारियों के प्रभावित होने की आशंका है।


इस रि-स्ट्रक्चरिंग से मुख्य रूप से Google के ऐड सेल्स डिपार्टमेंट पर असर होने का अनुमान है, जहां कंपनी ऑपरेशनल एफिशिएंसी के लिए AI का लाभ उठाने की तैयारी में है। Google ऐड सेल्स के अलावा AI का इस्तेमाल कस्टमर सपोर्ट सर्विस में भी कर सकती है। कस्टमर सपोर्ट में AI के इस्तेमाल से कंपनी के ऑपरेशन के ह्यूमन-सेंट्रिक पहलुओं पर सीधे प्रभाव पड़ने की संभावना है।

एक साल पहले 12000 कर्मचारियों की हुई थी छंटनी

इन बदलावों पर बात करते हुए Google के CEO सुंदर पिचाई ने बिजनेस को फिर से व्यवस्थित करने की जरूरत को स्वीकार किया है। बता दें कि कंपनी पहले ही लगभग 12000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुकी है। यह फैसला एक साल पहले यानी दिसंबर 2022 में लिया गया था। यह कंपनी के इतिहास की सबसे बड़ी छंटनी थी।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

First Published: Dec 28, 2023 9:54 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।