ठप पड़ी एयरलाइन गो फर्स्ट (Go First) का भविष्य संदिग्ध दिख रहा है। दरअसल, इस एयरलाइन के दोनों संभावित खरीदारों ने ऐसे पेमेंट सिस्टम का प्रस्ताव दिया है, जो इंजन मैन्युफैक्चरर प्रैट एंड व्हिट्नी (Pratt & Whitney) के साथ चल रहे मुकदमे के नतीजों पर आधारित होगा। गो फर्स्ट को दो बिड मिली हैं, जिनमें एक बिड स्पाइसडजेट (SpiceJet) के चीफ अजय सिंह और बिजी बी एयरवेज (Busy Bee Airways) के निशांत पित्ती के कंसोर्शियम की है, जबकि दूसरी शारजाह की इकाई स्काई-वन (Sky One) से मिली है।