Go First Airlines की मुश्किलें खत्म हो सकती हैं। SpiceJet के सीएमडी अजय सिंह और Busy Bee Airways ने गो फर्स्ट एयरलाइंस के लिए एक प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत गो फर्स्ट एयरलाइंस में 1,600 करोड़ रुपये का निवेश होगा। बिजी बी एयरवेज में EaseMyTrip के सीईओ निशांत पिट्टी की बड़ी हिस्सेदारी है। CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सिंह और पिट्टी के कंसोर्शियम ने जो प्रस्ताव पेश किया है, उसमें 1,000 करोड़ रुपये में गो फर्स्ट का अधिग्रहण शामिल है। इसके बाद दोनों प्रमोटर गो फर्स्ट में 600 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। गो फर्स्ट एयरलाइंस की सेवाएं फिर से शुरू करना इसका मकसद है।