ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच (Fitch Ratings) ने भारत की रेटिंग को 'बीबीबी-' पर बरकरार रखा है। साथ ही उसने भारत को 'स्थिर' आउटलुक दिया है। रेटिंग एजेंसी ने 16 जनवरी को जारी अपने बयान में कहा, "भारत अगले कुछ सालों में ग्लोबल स्तर पर सबसे तेजी से विकास करने वाले देशों में से एक बने रहने के लिए तैयार है।" फिच रेटिंग्स ने कहा कि लंबी अवधि की फॉरेन करेंसी इश्यूर डिफॉल्ट रेटिंग (IDR) को 'बीबीबी-' पर बरकरार रखा गया है।