प्राइवेट सेक्टर लेंडर फेडरल बैंक (Federal Bank) ने 4000 करोड़ रुपये तक फंड जुटाने की योजना बनाई है। MD और CEO श्याम श्रीनिवासन के नेतृत्व में बैंक ने इसके लिए निवेश बैंकों कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, BofA सिक्योरिटीज और जेपी मॉर्गन को एडवाइजर के रूप में चुना है। इंडस्ट्री से जुड़े कई सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। सूत्रों ने आगे कहा कि रिटेल ग्रोथ और इनऑर्गेनिक एक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए प्रस्तावित फंडिंग को QIP और प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट रूट के कॉम्बिनेशन के माध्यम से एग्जीक्यूट किए जाने की संभावना है।
सूत्रों ने कहा कि इस डील के तहत 4 एडवाइजर्स, दो डोमेस्टिक इन्वेस्टमेंट बैंकों और दो फॉरेन इन्वेस्टरमेंट बैंकों के एक ग्रुप को शॉर्टलिस्ट किया गया है। दो अन्य व्यक्तियों ने भी आई-बैंकर्स के सिंडिकेट की पुष्टि की। बता दें कि 22 मई 2023 को ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में CEO श्याम श्रीनिवासन ने कहा कि लेंडर ने अपने विस्तार के लिए अगले कुछ महीनों में 48.6 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना बनाई है।
एक सूत्र ने मनीकंट्रोल को बताया, "अभी सबकुछ फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन अभी QIP रूट के माध्यम से लगभग 3000 करोड़ रुपये और शेष राशि प्रेफरेंशियल रूट से जुटाने की योजना है।" मनीकंट्रोल ने फेडरल बैंक को एक ईमेल भेजकर कुछ सवाल किए हैं, जिसके जवाब का इंतजार है। इसके अलावा, कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, BofA सिक्योरिटीज और जेपी मॉर्गन को भेजे गए सवालों का जवाब भी अब तक नहीं मिल पाया है।