स्नैकिंग ब्रांड Farmley ने BC Jindal Group के नेतृत्व में एक फंडिंग राउंड में 6.7 मिलियन डॉलर यानी करीब 56 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने आज 17 दिसंबर को यह जानकारी दी। मौजूदा निवेशक डीएसजी कंज्यूमर पार्टनर्स, Omnivore और अल्केमी पार्टनर्स ने भी फंडिंग राउंड में हिस्सा लिया। Farmley के को-फाउंडर आकाश शर्मा ने बताया कि कंपनी ने 56 करोड़ रुपये जुटाए हैं जिसका इस्तेमाल इनोवेशन, डिस्ट्रीब्यूशन चैनल के विस्तार और ब्रांड बिल्डिंग से जुड़े प्रयासों में किया जाएगा।