Get App

Farmley ने BC Jindal Group और अन्य से जुटाए 56 करोड़ रुपये, जानिए डिटेल

मौजूदा निवेशक डीएसजी कंज्यूमर पार्टनर्स, Omnivore और अल्केमी पार्टनर्स ने भी फंडिंग राउंड में हिस्सा लिया। Farmley के को-फाउंडर आकाश शर्मा ने बताया कि कंपनी ने 56 करोड़ रुपये जुटाए हैं जिसका इस्तेमाल इनोवेशन, डिस्ट्रीब्यूशन चैनल के विस्तार और ब्रांड बिल्डिंग से जुड़े प्रयासों में किया जाएगा

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Dec 17, 2023 पर 6:49 PM
Farmley ने BC Jindal Group और अन्य से जुटाए 56 करोड़ रुपये, जानिए डिटेल
Farmley ने BC Jindal Group के नेतृत्व में एक फंडिंग राउंड में 6.7 मिलियन डॉलर यानी करीब 56 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

स्नैकिंग ब्रांड Farmley ने BC Jindal Group के नेतृत्व में एक फंडिंग राउंड में 6.7 मिलियन डॉलर यानी करीब 56 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने आज 17 दिसंबर को यह जानकारी दी। मौजूदा निवेशक डीएसजी कंज्यूमर पार्टनर्स, Omnivore और अल्केमी पार्टनर्स ने भी फंडिंग राउंड में हिस्सा लिया। Farmley के को-फाउंडर आकाश शर्मा ने बताया कि कंपनी ने 56 करोड़ रुपये जुटाए हैं जिसका इस्तेमाल इनोवेशन, डिस्ट्रीब्यूशन चैनल के विस्तार और ब्रांड बिल्डिंग से जुड़े प्रयासों में किया जाएगा।

कंपनी के को-फाउंडर का बयान

शर्मा ने आगे कहा, "ये फंड हमारे प्रोडक्ट इनोवेशन के प्रयासों को बढ़ावा देने, डिस्ट्रीब्यूशन चैनलों को डायवर्सिफाई करने और ब्रांड बिल्डिंग के प्रयासों को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे। हम कंज्यूमर फर्स्ट सिद्धांतों पर काम करके लोगों के स्नैकिंग एक्सपीरियंस को और अधिक पौष्टिक बनाना चाहेंगे।"

उन्होंने कहा कि कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2023 में करीब 150 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया और अब 300 करोड़ रुपये के एनुअल रिकरिंग रेवेन्यू को छू लिया है। ब्रांड ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। शर्मा ने कहा कि पिछले दो सालों में Farmley में 400 फीसदी से अधिक की ग्रोथ हुई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें